Advertisement
पटना : आधार के अभाव में नहीं रुकेगा स्कूलों में एडमिशन
पटना : आधार कार्ड के अभाव में किसी भी बच्चे का विद्यालय में नामांकन नहीं रुकेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है. निर्देश के अनुसार जब तक बच्चे को आधार नहीं मिल जाता या बायोमेट्रिक अपडेट नहीं हो जाता है, तब तक किसी अन्य पहचानपत्र के […]
पटना : आधार कार्ड के अभाव में किसी भी बच्चे का विद्यालय में नामांकन नहीं रुकेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है. निर्देश के अनुसार जब तक बच्चे को आधार नहीं मिल जाता या बायोमेट्रिक अपडेट नहीं हो जाता है, तब तक किसी अन्य पहचानपत्र के आधार पर उसका एडमिशन लिया जाना है. साथ ही विद्यालय में रही सुविधाएं उसे उपलब्ध करानी है. जानकारी के अनुसार वैसे बच्चे जिनके पास अभी तक आधार नहीं है या जिनका बायोमेट्रिक अपडेट नहीं किया गया है, उनके लिए आधार बनवाने एवं बायोमेट्रिक अपडेट कराने की जिम्मेदारी विद्यालय व सरकार की है. इसके लिए विभिन्न स्तर पर आधार नामांकन कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
अत: विद्यालयों को निकटस्थ बैंक, डाकघर या जिला स्तरीय कार्यालय से समन्वय स्थापित कर कैंप का आयोजन किया जाना है. ताकि, विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का आधार बनाने के साथ ही बायोमेट्रिक अपडेट कराना सुनिश्चित हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement