Advertisement
पटना : महात्मा गांधी जयंती सह स्वच्छता ही सेवा अभियान संपन्न
पटना : पाटलिपुत्र काॅलोनी स्थित सुलभ इंटरनेशनल कार्यालय परिसर में मंगलवार को महात्मा गांधी का 149वां जयंती सह स्वच्छता ही सेवा महाअभियान का आयोजन किया गया. सुलभ के कलाकारों द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन प्रस्तुत किया गया. समारोह की अध्यक्षता डॉ.आई सी कुमार ने की. इस मौके पर चंद्र मोहन, जय प्रकाश झा, डी […]
पटना : पाटलिपुत्र काॅलोनी स्थित सुलभ इंटरनेशनल कार्यालय परिसर में मंगलवार को महात्मा गांधी का 149वां जयंती सह स्वच्छता ही सेवा महाअभियान का आयोजन किया गया. सुलभ के कलाकारों द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन प्रस्तुत किया गया. समारोह की अध्यक्षता डॉ.आई सी कुमार ने की.
इस मौके पर चंद्र मोहन, जय प्रकाश झा, डी एन तिवारी, एमटी खान, शांति जैन आदि मौजूद थीं. वहीं दूसरी ओर बिहार राज्य पंचायत परिषद, विद्यापति मार्ग में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती समारोह मनाया गया. मौके पर बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, कृष्णा यादव, परिमल कुमार राय, सुरेश पासवान, राम बाबू कुमार आदि मौजूद थे. ग्राम निर्माण मंडल खादी ग्रामोद्योग समिति के तत्वावधान में गांधी जयंती मनाया गया.
इस मौके पर महात्मा गांधी की प्रासंगिकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर प्रभाकर कुमार, विनोद रंजन, सौदागर , राम तलेवर भगत, राम विलास पासवान सुरेंद्र कुमार सुमन, नीरज कुमार आदि ने अपने- अपने विचार रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement