Advertisement
दानापुर : सेना भर्ती के पहले दिन 2701 दौड़े, 386 का हुआ चयन
दानापुर : बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय द्वारा चांदमारी डिफेंस कॉलोनी स्थित आर्मी मैदान में सैनिक र्क्लक पद के लिए आयोजित खुली भर्ती के लिए हो रही दौड़ में पहले दिन सोमवार को 2701 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इनमें मात्र 386 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इसकी जानकारी सेना भर्ती अधिकारी कर्नल राजा गोपाल […]
दानापुर : बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय द्वारा चांदमारी डिफेंस कॉलोनी स्थित आर्मी मैदान में सैनिक र्क्लक पद के लिए आयोजित खुली भर्ती के लिए हो रही दौड़ में पहले दिन सोमवार को 2701 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया.
इनमें मात्र 386 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इसकी जानकारी सेना भर्ती अधिकारी कर्नल राजा गोपाल के ने दी. उन्होंने बताया कि पटना, भोजपुर, बक्सर व सारण जिलों के सैनिक लिपिक व स्टोरकीपर पद के लिए दौड़ आयोजित किया गया है . इस पद के लिए 5,021 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. इनमें 2,826 अभ्यर्थी दौड़ के लिए पहुंचे.
उन्होंने बताया कि शैक्षणिक प्रमाणपत्र व शारीरिक जांच के बाद 2,701 अभ्यर्थिर्यों काे ही सही पाया गया, जो दौड़ में शामिल हुए. इनमें 386 युवकों का चयन किया गया. उन्होंने बताया कि अक्तूबर, नवंबर व जनवरी माह में चयनित अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जायेगी. मंगलवार को वैशाली, सीवान व गोपालगंज के अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement