13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना में भर्ती के लिए आज से दौड़, सात जिलों के 62,103 अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा

दानापुर : सेना भर्ती के लिए बहाली दौड़ 24 सितंबर (सोमवार) से शुरू हो रही है. यह बहाली दौड़ दानापुर में बिहार व झारखंड सेना भर्ती कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में चार अक्तूबर तक चलेगी. मौसम को देखते हुए पांच से सात अक्तूबर तक का समय रिजर्व रखा […]

दानापुर : सेना भर्ती के लिए बहाली दौड़ 24 सितंबर (सोमवार) से शुरू हो रही है. यह बहाली दौड़ दानापुर में बिहार व झारखंड सेना भर्ती कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में चार अक्तूबर तक चलेगी. मौसम को देखते हुए पांच से सात अक्तूबर तक का समय रिजर्व रखा गया है. अगर किसी दिन बारिश होती है तो उस दिन बहाली प्रक्रिया नहीं की जायेगा. इसके लिए अगली तिथि को बहाली प्रक्रिया होगी.
सेना में भर्ती के लिए 62,103 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. सोमवार को पटना, सारण, भोजपुर व बक्सर के अभ्यर्थी सैनिक क्लर्क पद के लिए दौड़ में शामिल होंगे. सोमवार को 5,021 अभ्यर्थी दौड़ में हिस्सा लेंगे. राज्य के सात जिलों के अभ्यर्थी बहाली में शामिल होंगे.
सीसीटीवी से निगरानी : बिहार व झारखंड के सेना भर्ती कार्यालय के डायरेक्टर कर्नल आदित्य जे पॉल व भर्ती अधिकारी कर्नल राजा गोपाल के ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बहाली पूरी पारदर्शिता के साथ होगी. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण आधार कार्ड से जोड़ा गया है. इससे फर्जीवाड़ा रुकेगा.
भीड़ प्रबंधन से लेकर सुरक्षा प्रबंध तक की तैयारी पूरी
सेना भर्ती की नियोजन रैली के दौरान भीड़ प्रबंधन व सुरक्षा के साथ विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक को कई अहम निर्देश दिये. इस दौरान सुगम यातायात व अन्य व्यवस्थाओं के लिए अन्य तैयारी के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी.
सिविल सर्जन को मुख्य नियंत्रण कक्ष के पास समय से आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं, संसाधनों के साथ चिकित्सकों के दल को एम्बुलेंस के साथ नियुक्त रहने के निर्देश दिये गये.प्रवेश द्वार पर नियंत्रण कक्ष व हेल्प डेस्क, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, साईनेज, वीडियोग्राफर, पानी व अन्य जरूरी संसाधन रखने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा मुख्य गेट, फील्ड एरिया, निवासी द्वार के लेकर अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
सात जिलों के युवक लेंगे भाग
पटना, भोजपुर, बक्सर, सारण, गोपालगंज, वैशाली व सीवान जिले के युवक रैली में भाग लेंगे. भर्ती रैली में सैनिक सामान्य श्रेणी, सैनिक लिपिक, तकनीकी व ट्रेडमैन के पदों पर बहाली की जायेगी. पटना से 8,754, भोजपुर से 12,662, बक्सर से 7,104, गोपालगंज से 4,363, सारण से 14,593, सीवान से 7,803 व वैशाली से 6,824 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है.
सेना बहाली पेपर लीक कांड का नामजद आरोपित घूम रहा खुलेआम
सेना बहाली में पेपर लीक कांड के मास्टर माइंड नामजद आरोपित नगर में खुलेआम घूम रहा है. ऐसे में सोमवार से होने वाली बिहार व झारखंड सेना भर्ती कार्यालय द्वारा सेना बहाली प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्ण ढंग से कराने को लेकर कई सवाल खड़े हो गये हैं. इसको लेकर आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो व राज्य खुफिया विभाग ने एक अति गोपानीय रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी है. तथाकथित नामजद दलाल नगर में खुलेआम घूम रहे हैं और उनके आवास पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा हुआ है. बहाली प्रक्रिया स्वच्छ कराने को लेकर पुलिस प्रशासन के सामने सवाल खड़ा हो गया है. मालूम हो कि सात माह बीते जाने के बाद भी सेना बहाली पेपर लीक कांड का मास्टर माइंड नामजद आरोपित टुन्नू को आज तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इसको लेकर पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़ा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें