Advertisement
पटना : पहचान पत्र वाले को ही वेंडिंग जोन में जगह
निगम क्षेत्र में 14 जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने को लेकर स्थल प्रस्तावित पटना : शहर में वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इन वेंडिंग जोन में उन्हीं फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है, जिनके पास निगम की ओर से जारी जीपीएस आधारित पहचान पत्र होंगे. […]
निगम क्षेत्र में 14 जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने को लेकर स्थल प्रस्तावित
पटना : शहर में वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इन वेंडिंग जोन में उन्हीं फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है, जिनके पास निगम की ओर से जारी जीपीएस आधारित पहचान पत्र होंगे.
इसके अलावा वेंडिंग जोन में दूसरे वेंडरों को जगह नहीं दी जायेगी. जानकारी हो कि हाल ही में वेंडिंग जोन बनाने और सड़क चौड़ीकरण के लिए जिला और निगम प्रशासन ने मिल कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. शहर में जाम की समस्या नहीं बने और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाया जा सके, इसको लेकर वेंडिंग जोन बनाये जा रहे हैं.
निगम क्षेत्र में 14 जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने को लेकर स्थल प्रस्तावित हैं.इसमें चार जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. इसमें जेडी वीमेंस कॉलेज के समीप शेखपुरा मोड़, बोरिंग कैनाल रोड में हरिलाल स्वीट्स दुकान के आगे, उदयन हॉस्पिटल के समीप और बुद्ध मार्ग स्थित निगम मुख्यालय के समीप स्थित खाली भूखंड शामिल हैं. बोरिंग कैनाल रोड, शेखपुरा मोड़ के पास बने वेंडिंग जोन में वेंडरों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है. निगम मुख्यालय के समीप स्थित खाली भूखंड की साफ-सफाई भी कर ली गयी है, लेकिन भवन निर्माण विभाग से एनओसी नहीं मिला है. इससे वेंडर शिफ्ट करने की प्रक्रिया रुकी है. इन वेंडिंग जोन में एक वेंडर को सिर्फ एक ठेला दुकान चलाने को लेकर ही जगह आवंटित की जायेगी.
वार्ड स्तर पर वेंडिंग जोन बनाने की योजना
निगम के सभी वार्डों में फुटपाथी दुकानदार व सब्जी-फल दुकानदार है. इसको लेकर नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने वार्ड स्तर पर वेंडिंग जोन बनाने की योजना बनायी है. वार्ड पार्षदों के सहयोग से जमीन की तलाश हो रही है. जहां जगह मिलेगी, वहां वेंडिंग जोन बनाया जायेगा. वहीं, जिन वार्डों में वेंडिंग जोन बनाने को लेकर जगह नहीं मिलेगी, वहां वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.
वेंडरों को दिया जा रहा नया पहचान पत्र
टाउन वेंडिंग कमेटी के सहयोग से शेखपुरा, बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड, जीपीओ, स्टेशन रोड, कदमकुआं सब्जी मंडी आदि जगहों के फुटपाथी दुकानदारों को चिह्नित किया गया है. कमेटी ने वेंडरों की सूची निगम प्रशासन को मुहैया करायी है. इसके आधार पर नया पहचान पत्र बनाया जा रहा है. नये पहचान पत्र में आधार नंबर लिंक करने के साथ-साथ जीपीएस बेस बनाया गया है, ताकि वेंडर फर्जीवाड़ा नहीं कर सकें.
पटना : शहर में एक बार फिर अतिक्रमण हटाने के विशेष अभियान की शुरुआत हो रही है. रविवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने नगर निगम से लेकर पथ निर्माण विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर पहले दिन कार्रवाई करने की रूपरेखा तैयार कर निर्देश जारी किये. जिला प्रशासन, नगर निगम, पथ निर्माण विभाग से लेकर कई अन्य संबंधित विभाग मिल कर विभिन्न जगहों से अतिक्रमण हटाने का काम करेंगे. इसमें दोबारा अतिक्रमण नहीं होने के लिए भी फॉलोअप टीम बनायी गयी है. इस बार दो अक्तूबर तक अभियान चलेगा.
नूतन राजधानी अंचल : मीठापुर में दयानंद स्कूल से यारपुर तक, अंटाघाट क्षेत्र में, बंदर बगीचा, न्यू मार्केट, एसपी वर्मा रोड.बांकीपुर अंचल : स्टेडियम गोलंबर से रामपुर रोड तक, बांकरगंज खेतान मार्केट- सब्जी बाजार होते अशोक राजपथ तक, मखनियां कुआं रोड, खजांची रोड, रमना रोड, बीएम दास रोड, गोबिंद मित्रा रोड, अंबेदकर कॉलोनी से दरगाह रोड तक, बीएन कॉलेज से एनआईटी मोड़.
कंकड़बाग अंचल : बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, ऑटो स्टैंड से शालीमार स्वीट्स, राजेंद्र पुल के पश्चिम, वार्ड-32 में चांगड़ क्षेत्र, भागवत नगर, आरएम कॉलोनी, टीवी टॉवर क्षेत्र, कांटी फैक्ट्री रोड, भूतनाथ रोड, मुन्ना चक.
पटना सिटी : अारोबी अगमकुंआ के नीचे, शिकारपुर, बिस्कोमान, बजरंगपुरी, संदनपुर पथ, सुदर्शन पथ से उत्तर, गुलजारबाग हाट
अतिक्रमण हटाने के दौरान जमीन चिह्नित करने में कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर भी विशेष तैयारी की गयी है. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी टीम के साथ जमीन नापी के लिए एक-एक अमीन रहने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा अतिक्रमण हटाने के साथ जुर्माना वसूलने व व्यवधान होने पर प्राथमिकी दर्ज कराने व सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल पाये जाने पर कार्रवाई के साथ मकान का नक्शा रद्द करने की अनुशंसा का भी निर्देश दिया गया है.
128 लोगों पर प्राथमिकी
रविवार को जिला प्रशासन की ओर से पहले अभियान के दौरान कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट जारी की गयी. जिलाधिकारी ने बताया कि 16 अगस्त से लेकर 10 सितंबर तक शहर में हटाये गये अतिक्रमण के दौरान कुल एक करोड़ 20 लाख रुपये की वसूली गयी है. इस दौरान 2070 अस्थायी व 547 स्थायी अतिक्रमण हटाया गया है. वहीं अभियान के दौरान काम में बाधा पहुंचाने वाले 128 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement