पटना : झुग्गी झोपड़ी और फुटपाथ दुकानदारों की समस्या को लेकर राजभवन मार्च के दौरान हम पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर जम कर लाठी भांजी. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को दौड़-दौड़कार पीटा. दरअसल, राजभवन मार्च के दौरान गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. मगर, कार्यकर्ता पुलिस से भीड़ गये जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में दर्जनों कार्यकर्ताओं को चोट आने की सूचना है.
विस्थापित झुग्गी झोपड़ी को लेकर कार्यकर्ता राजभवन मार्च कर रहे थे. इनलोगों के साथ दीघा रेलवे ट्रैक के से हटाये गये सैकड़ों महिला और पुरुष भी हाथ में हम पार्टी का झंडा लिए हुए इस जुलूस में शामिल थे. मार्च को लीड़ खुद पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कर रहे थे. इस दौरान मांझी ने कहा कि सरकार खुद की बनायी वेंडर एक्ट 2014 का उल्लंघन कर रही. एक्ट के तहत वेंडर जोन का निर्धारण करना था. लेकिन, बीते वर्षों में सरकार ने कुछ नहीं किया और अब गरीबों का परेशान कर रही है.