पटना : बीते दो दिनों की बारिश की बाद राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में मौसम राहत देने वाला हो गया है. तापमान में अचानक चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट अा गयी है. जिससे लोगों को तेज धूप व उमस से राहत मिलने लगी है. बीते दो दिनों की बारिश के बाद शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 12.2 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. वहीं आसमान में बादल छाये रहने के कारण मौसम ठंडा बना हुआ है. मौसम केंद्र की मानें तो अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कुछ एक इलाकों में गरज से साथ बारिश हो सकती है. शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.