Advertisement
पटना : फर्जी आधार कार्ड पर घूमने जा रही कंपनी की महिलाकर्मी गिरफ्तार
पुलिस ने उसके साथ रहे ऑफिस के कर्मचारी मुकेश सिंह को भी पकड़ लिया पटना : पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को चेकिंग के दौरान एक निजी इंश्योरेंस कंपनी की महिला कर्मचारी साहिबा प्रवीण के पास से एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने महिला कर्मचारी व उसके साथ रहे […]
पुलिस ने उसके साथ रहे ऑफिस के कर्मचारी मुकेश सिंह को भी पकड़ लिया
पटना : पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को चेकिंग के दौरान एक निजी इंश्योरेंस कंपनी की महिला कर्मचारी साहिबा प्रवीण के पास से एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है.
इस मामले में पुलिस ने महिला कर्मचारी व उसके साथ रहे ऑफिस के कर्मचारी मुकेश सिंह को पकड़ लिया. इन दोनों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और गिरफ्तार कर लिया गया है. ये दोनोंही कर्मचारी इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट से जम्मू घूमने जा रहे थे. दोनों आरा स्थित बजाज एलयांज इंश्योरेंस कंपनी में साथ काम करते हैं. महिला साहिबा प्रवीण ने आराध्या सिंह
के नाम से आधार कार्ड बना रखा था और उसी नाम से एयरोप्लेन का ई टिकट भी लिया था.चेकिंग के दौरान पर्स से निकल कर गिर गया दोनों आधार कार्ड : साहिबा प्रवीण व मुकेश सिंह की इंडिगो एयरोप्लेन में टिकट थी. वे दोनों पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे और इस दौरान वहां मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने चेकिंग शुरू की. साहिबा प्रवीण ने टिकट निकाल कर दिखाना चाहा, तो पर्स के अंदर रखे दोनों ही आधार कार्ड नीचे गिर गये. इसी बीच सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ गयी और उन लोगों ने देखने के लिए मांग लिया. सुरक्षाकर्मियों ने पाया कि दोनों ही आधार कार्ड में फोटो एक है. इसके साथ ही आधार नंबर भी एक है.
जबकि नाम व पिता का नाम अलग-अलग है. इसके बाद शक के आधार पर दोनों को रोक लिया गया और पूछताछ की गयी, तो आराध्या सिंह के नाम से बना आधार कार्ड फर्जी निकला. इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
अब पुलिस उस साइबर कैफे के मालिक को भी गिरफ्तार करेगी : पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि महिला का वास्तविक नाम साहिबा प्रवीण है और दूसरा आराध्या सिंह के नाम वाला आधार कार्ड स्कैन कर बनाया था. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने जानकारी दी है कि आरा के ही एक साइबर कैफे से उक्त फर्जी आधार कार्ड बनवाया था.
अब पुलिस उस साइबर कैफे के मालिक को भी गिरफ्तार करेगी. इधर, एयरपोर्ट थानाध्यक्ष ने बताया कि फर्जी आईकार्ड बनाने और उसके नाम पर सफर करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साहिबा के नाम से फर्जी आधार कार्ड है और मुकेश ने बनवाने में मदद की थी. दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement