पटना : बिहार के युवा एक बार फिर स्किल इंडिया-2018 में अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं. अगले महीने दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में 22 युवा शिरकत करेंगे. ये लोग 16 ट्रेडों में अपना हुनर दिखायेंगे. सभी युवा बेहतर कौशल के प्रदर्शन के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. तीन से पांच अक्तूबर तक दिल्ली में इंडिया स्किल-2018 का आयोजन होगा. इसमें देश भर के सैकड़ों युवा अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे.
इसमें सफल युवा अगले साल रूस के कजान में आयोजित होने वाली विश्व कौशल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. बिहार पहली बार इंडिया स्किल में भाग ले रहा है. श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह तैयारी पर नजर रखे हुए हैं. प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागी अपने-अपने ट्रेड में विभाग की देखरेख में ट्रेनिंग ले रहे हैं.
प्रतिभागी
दीपाली राज, राजू कुमार (बेकरी)
आशीष रंजन (ब्रिक निर्माण)
आबिद अली (कुकिंग)
गुलशन कुमार गुप्ता (इलेक्ट्रिक इंस्टाॅलेशन)
मेधा देवगन (फैशन टेक्नाेलॉजी)
रामादुगु, राकेश कुमार (ग्राफिक डिजाइन)
पूनम कुमारी (हेयर ड्रेसिंग)
सन्नी कुमार (पेंटिंग एंड डेकोरेटिंग)
रवण कुमार, विपिन कुमार (रेफ्रिजियेशन एंड एयर कंडीशनिंग)
अदिति (रेस्टोरेंट सर्विस)
प्रतीक कुमार सिंह (विजुअल)
रितेश कुमार, राजीव रंजन (वाल एंड फ्लोर टाइलिंग)
अभिषेक पांडे (लैंड स्कैप गार्डनिंग)
आयुष राय (इंडस्ट्रियल कंट्रोल)