पटना : आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की बिहार शाखा ने केरल के बाढ़पीड़ितों की मदद के लिए पांच लाख रुपये मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए भेजा है.
एसोसिएशन की जेनरल बॉडी की बैठक में 20 अगस्त, 2018 को यह निर्णय लिया गया था. इस निर्णय के अनुसार अगस्त में 2.50 लाख रुपये की सहायता राशि भेजी गयी थी. एसोसिएशन के बिहार ब्रांच के सचिव विवेक कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को फिर से 2.50 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि भेजी गयी है.