21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख लोगों का जीना दूभर

पटना: पेसू पश्चिमी क्षेत्र के दो 33 केवीए फीडर की गड़बड़ी ठीक नहीं होने के कारण करीब छह लाख की आबादी पिछले 48 घंटे से बिजली और पानी के लिए परेशान है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इन इलाकों में बिजली आपूर्ति की जा रही है, लेकिन वह अपर्याप्त है. पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार से केबल […]

पटना: पेसू पश्चिमी क्षेत्र के दो 33 केवीए फीडर की गड़बड़ी ठीक नहीं होने के कारण करीब छह लाख की आबादी पिछले 48 घंटे से बिजली और पानी के लिए परेशान है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इन इलाकों में बिजली आपूर्ति की जा रही है, लेकिन वह अपर्याप्त है.

पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार से केबल पंक्चर होने से विद्युत बोर्ड व हाइकोर्ट फीडर ब्रेकडाउन पर है, जो गुरुवार को भी दुरुस्त नहीं हो सका. पेसू अधिकारियों का दावा है कि गुरुवार देर रात तक गड़बड़ी ठीक हो जायेगी और लोगों को शुक्रवार से परेशानी नहीं होगी. इधर, पेसू पूर्वी के कई इलाकों में भी लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है.

लोडशेडिंग की समस्या बढ़ी
बुधवार सुबह छह बजे संचार कंपनी रिलायंस द्वारा गर्दनीबाग इलाके में केबल बिछाने के दौरान 33 केवीए केबल पंर हो गया. इससे विद्युत बोर्ड और हाइकोर्ट फीडर ब्रेकडाउन कर गये. इसके बाद विद्युत बोर्ड फीडर को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पेसू-आठ और हाइकोर्ट को पेसू-सात फीडर से बिजली आपूर्ति की जा रही है. इससे चारों फीडरों से आपूर्ति किये जानेवाले क्षेत्रों में लोडशेडिंग की समस्या काफी बढ़ गयी है.

यहां के लोग हैं परेशान
बुद्ध मार्ग, स्टेशन रोड, डाकबंगला, मंदिरी, नागेश्वर कॉलोनी, पीएनटी कॉलोनी, एसके नगर का कुछ हिस्सा, हाइकोर्ट, विद्युत बोर्ड कॉलोनी, पटेल नगर व पुनाईचक में संकट गहरा गया है. इन इलाकों में रात्रि के 11 बजे बिजली गुल हुई, तो सुबह चार बजे आपूर्ति की गयी. इसके बाद आधा घंटा में दोबारा बिजली गुल हुई, तो गुरुवार की सुबह नौ बजे आयी. पेसू कर्मी बुधवार से ही मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं. शुक्रवार से आपूर्ति सामान्य होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें