Advertisement
पटना : पक्के मकानों में हुई मार्किंग, दिया जायेगा नोटिस
आर ब्लॉक-दीघा रेलखंड के किनारे ध्वस्त किया गया अतिक्रमण पटना : आर ब्लॉक-दीघा रेलखंड के किनारे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. गुरुवार को जिला व निगम प्रशासन की टीम दल-बल के साथ शिवपुरी गोमती के समीप पहुंची. टीम ने अतिक्रमणकारियों की झोंपड़ी पर बुलडोजर चलाना शुरू किया, तो अतिक्रमणकारी अपने-अपने सामान लेकर इधर-उधर भागने […]
आर ब्लॉक-दीघा रेलखंड के किनारे ध्वस्त किया गया अतिक्रमण
पटना : आर ब्लॉक-दीघा रेलखंड के किनारे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. गुरुवार को जिला व निगम प्रशासन की टीम दल-बल के साथ शिवपुरी गोमती के समीप पहुंची. टीम ने अतिक्रमणकारियों की झोंपड़ी पर बुलडोजर चलाना शुरू किया, तो अतिक्रमणकारी अपने-अपने सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे. इसके साथ ही जिला प्रशासन के अमीन ने फोर लेन सड़क को लेकर नापी के साथ मार्किंग करने का काम शुरू कर दिया.
मार्किंग के आधार पर पक्के मकान के मालिकों को नोटिस दिया जायेगा, ताकि अपने स्तर से स्थायी निर्माण तोड़ लें. अगर मकान मालिकों को सरकारी अमीन की नापी पर संशय है, तो अपने अमीन से नापी करा कर संतुष्ट होने का मौका दिया जायेगा. फोरलेन सड़क को लेकर रेलवे लाइन के दोनों किनारे 28-28 मीटर जमीन की जरूरत है. इस जरूरत के अनुसार जिला प्रशासन के अमीन ने नापी शुरू कर दी है.
ध्वस्त की गयीं झोंपड़ियां
रेलवे लाइन के किनारे बसावन पार्क की ओर कॉलोनी बसी है. रेलवे के किनारे नाला है और नाले के बदले में बने अधिकतर पक्के मकानों में छह से सात मीटर अंदर तक जमीन है. इसमें पीआरडीए और पथ निर्माण विभाग की जमीन है. इन पक्के निर्माणों को तोड़ने के लिए अलग से कार्रवाई की जायेगी.
शिवपुरी मंदिर से लेकर पटेल नगर तक रेलवे लाइन के दोनों किनारे सैकड़ों अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर झोंपड़ियां बना ली थीं. इन झोंपड़ियों में खटाल संचालित किये जा रहे थे. अभियान के दौरान एक-एक झोंपड़ी को ध्वस्त किया गया. वहीं, सरकारी जमीन पर कब्जा कर गिट्टी-बालू भी रखा हुआ था, जिसे जब्त किया गया. अतिक्रमण के खिलाफ शाम पांच बजे राजीव नगर तक अभियान चलाया गया और करीब 150 से अधिक झोंपड़ियों को ध्वस्त किया गया.
स्थानीय थाने को निगरानी की जिम्मेदारी
अतिक्रमण अभियान के दौरान डीएम कुमार रवि निरीक्षण करने शिवपुरी पहुंचे. निरीक्षण के दौरान डीएम पैदल रेलवे लाइन से होते हुए पेटल नगर नाला तक पहुंचे. डीएम ने कहा कि झोंपड़ी ध्वस्त होने के बाद भी अतिक्रमणकारी आसपास में जमे हैं. इससे दुबारा अतिक्रमण होने की आशंका है.
डीएम ने स्थानीय थाना को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आर ब्लॉक से लेकर जहां तक अतिक्रमण हटाया गया है, वहां तक लगातार निगरानी करें. निगरानी के दौरान सुनिश्चित करें कि अतिक्रमणकारियों का कब्जा नहीं हो. अगर अतिक्रमणकारी दुबारा कब्जा करता हैं, तो संबंधित थानाध्यक्षों पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement