Advertisement
पटना : अस्पतालों में स्थायी डॉक्टरों की जल्द होनी तैनाती : मंगल पांडेय
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि चालू वित्तीय वर्ष राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में बहाली का वर्ष होगा. वर्ष के अंत तक मानव संसाधन के तहत विभिन्न स्तरों पर नियुक्तियां होंगी. सभी स्तर के अस्पतालों में स्थायी चिकित्सकों की तैनाती होगी. वे मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम […]
पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि चालू वित्तीय वर्ष राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में बहाली का वर्ष होगा. वर्ष के अंत तक मानव संसाधन के तहत विभिन्न स्तरों पर नियुक्तियां होंगी. सभी स्तर के अस्पतालों में स्थायी चिकित्सकों की तैनाती होगी. वे मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि नियमित चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. बिहार तकनीकी चयन आयोग इस दिशा में सक्रियता से काम कर रहा है. चिकित्सकों की सेवा की आयु सीमा बढ़ाने का लाभ मरीजों को तो मिल ही रहा है. वहीं, मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव को चार्जशीटेड बताया. उन्होंने राजद को चार्जशीटेड व्यक्ति को प्रतिपक्ष के नेता के पद से हटाने की सलाह दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement