Advertisement
पटना : पीएंडएम मॉल के पास 14-16 फुट तक सड़क पर कब्जा
कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ स्थित शालीमार स्वीट्स ने नहीं हटाया था फुटपाथ से सामान, जब्त करते समय किया हंगामा पटना : राजधानी में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शनिवार को नूतन राजधानी अंचल की टीम ने पाटलिपुत्र स्थित पीएंडएम मॉल के आसपास अवैध हिस्से को ध्वस्त किया. मॉल के पहले गेट पर जैसे ही […]
कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ स्थित शालीमार स्वीट्स ने नहीं हटाया था फुटपाथ से सामान, जब्त करते समय किया हंगामा
पटना : राजधानी में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शनिवार को नूतन राजधानी अंचल की टीम ने पाटलिपुत्र स्थित पीएंडएम मॉल के आसपास अवैध हिस्से को ध्वस्त किया. मॉल के पहले गेट पर जैसे ही बुलडोजर चला तो विरोध शुरू हो गया. इसके चलते सिर्फ पहला गेट ही तोड़ा जा सका.
डीएम के निर्देश पर रविवार को नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार राय और सदर सीओ नापी करने पहुंचे. नापी में मॉल के आगे और पीछे सड़क की चौड़ाई 52 से 55 फुट है और मॉल के सामने सड़क की चौड़ाई सिर्फ 36 से 38 फुट है. यानी 14-16 फुट तक सड़क पर कब्जा है. अब नक्शे से सड़क के चौड़ाई का मिलान करने के बाद नक्शे के अनुरूप अवैध हिस्से को ध्वस्त किया जायेगा.
विरोध के बावजूद अतिक्रमण ध्वस्त : शनिवार को नूतन राजधानी अंचल की टीम ने बांस घाट से राजापुर पुल की ओर जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया.
बांस घाट के समीप पेट्रोल पंप के समीप जैसे ही अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू हुई अतिक्रमणकारियों का विरोध शुरू हो गया. करीब आधा घंटा गहमा-गहमी के बीच टीम ने सख्ती दिखाते हुए सड़क पर मौजूद हर अवैध हिस्से पर बुलडोजर चलाया. वहीं, दूसरी टीम ने पाटलिपुत्र साई मंदिर से कुर्जी जोन वाली सड़क पर लोयला स्कूल से आगे सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण किये गये हिस्से को ध्वस्त किया.
शालीमार स्वीट्स ने जब्त नहीं करने दिया सामान
कंकड़बाग अंचल की टीम कॉलोनी मोड़ स्थित शालीमार स्वीट्स से राजेंद्र नगर जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण ध्वस्त करने पहुंची. टीम में शामिल अधिकारियों ने देखा की शालीमार स्वीट्स के मालिक ने निर्देश के बावजूद फुटपाथ पर कब्जा किया है. निगम की टीम अवैध हिस्सा को ध्वस्त करने के साथ-साथ सामान जब्त करने पहुंची तो दुकान मालिक के साथ कर्मियों ने विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध के बावजूद अवैध हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया. हालांकि सामान जब्त नहीं किया जा सका.
बांकीपुर अंचल क्षेत्र के भिखना पहाड़ी देवी स्थान से साई मंदिर और मुसल्लहपुर हाट रोड में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. अतिक्रमणकारी फुटपाथ पर रखे अपने-अपने सामान समेटने लगे. कई अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकान की सीढ़ी फुटपाथ व सड़क तक फैला रखी थी. इन दुकानदारों के एक-एक सीढ़ी व रैंप को ध्वस्त किया गया.
जब्त किया सड़क पर रखा बालू : निगम की टीम ने बांस घाट से अतिक्रमण हटाने के बाद दूजरा की ओर अतिक्रमण हटाना शुरू किया. इस दौरान सड़क पर बालू रखा मिला जिसे तत्काल जब्त किया गया. पहलवान घाट और उससे आगे भी दर्जनों दुकानदारों की सीढ़ी के साथ सड़क पर बढ़ाये छज्जों को ध्वस्त किया.
आम लोगों पर चल रहा है अतिक्रमण का डंडा
अतिक्रमण हटाओ अभियान में नामदारों का असर होने लगा है. जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम आम लोगों के अवैध निर्माण को तोड़ने में पूरी तत्परता दिखा रही है, जबकि नामदारों के अवैध निर्माण को तोड़ने से पूर्व उनको समय दिया जा रहा है. ऐसे कई मामले सामने आये हैं. प्रशासन के निर्देश पर सीओ स्तर पर कई नापी की जा रही है.
इसमें बेली रोड, पाटलीपुत्रा-कुर्जी रोड से लेकर अन्य कई जगहों पर नापी हुई. नापी के दौरान पाटलीपुत्र के पीएंडएम मॉल की नापी के बाद उसको अतिक्रमण हटाने का तीन दिन का समय दिया गया है. इसके अलावा उसी तरह रविवार को राजा बाजार में पारस अस्पताल के पास भी नापी की गयी. वहां भी अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है.
नापी के बाद नहीं तोड़ रहा निगम
अतिक्रमण हटाओ अभियान में अन्य कई तरह के मामले सामने अाये हैं. बोरिंग व बोरिंग कैनाल रोड पर जहां लगातार कार्रवाई की गयी थी. वहीं अब मामला ठंडा पड़ गया है. बीते दिनों एएन कॉलेज से लेकर हाईकोर्ट मोड़ तक नगर निगम ने जितने स्थायी अवैध निर्माण को चिह्नित किया था, अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. कई जगहों पर लोग नगर निगम की ओर से लगाये गये चिह्न के ऊपर पेंट कर उसे मिटा भी चुके हैं.
पटना सिटी : शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में उजाड़े गये सब्जी व फुटपाथी दुकानदारों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. डंका इमली, आंबेडकर चौक सब्जी मंडी फुटपाथ दुकानदार संघ की ओर से रविवार की शाम को अभियान के खिलाफ में कैंडल मार्च निकाला, जिसमें काफी संख्या में महिला दुकानदार शामिल हुईं.
मार्च में शामिल महिलाओं व संघ के नेताओं का कहना था कि सरकार वेंडिंग जोन बना कर दुकान उपलब्ध कराये, फुटपाथी दुकानदारों का पहचान पत्र दिया जाये, सर्वेक्षण कार्य कराया जाये. इसके अलावा भी अन्य मांगों को उठाते हुए रोजी रोजगार के लिए संघर्ष तेज रखने का संकल्प लिया. मार्च डंका इमली से आंबेडकर गोलंबर तक आसपास तक घुमा. बताते चलें कि दो दिनों के अभियान में दुकानदारों को यहां से उजाड़ा गया है.
4.31 लाख वसूला गया जुर्माना
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूल किया गया और विरोध करने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. चारों अंचलों में 4.31 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. इसमें नूतन राजधानी अंचल में 3.76 लाख, बांकीपुर अंचल में 10 हजार और पटना सिटी अंचल में 45 हजार रुपये वसूल की गयी. इसके साथ ही पटना सिटी अंचल में एक अतिक्रमणकारी पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement