11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : विभागीय पेच में फंसा नियुक्ति का मामला

नगर निगम में अभियंताओं के रिक्त पदों पर संविदा पर करनी है नियुक्ति पटना : राजधानी में डेवलपमेंट योजनाओं का क्रियान्वयन नगर निगम को करना है. लेकिन, निगम में अभियंताओं की भारी कमी है. इससे निगम की बनी योजनाएं निर्धारित समय से धरातल पर उतर नहीं रही हैं. यही वजह है कि सात निश्चय योजना […]

नगर निगम में अभियंताओं के रिक्त पदों पर संविदा पर करनी है नियुक्ति
पटना : राजधानी में डेवलपमेंट योजनाओं का क्रियान्वयन नगर निगम को करना है. लेकिन, निगम में अभियंताओं की भारी कमी है. इससे निगम की बनी योजनाएं निर्धारित समय से धरातल पर उतर नहीं रही हैं.
यही वजह है कि सात निश्चय योजना के तहत कच्ची नाली-गली योजना हो या फिर हर घर नल का जल योजना. इन योजनाओं पर पिछले तीन वर्षों में 25 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं किया जा सका है.
निगम की योजनाएं निर्धारित समय से पूरी हों, इसको लेकर निगम प्रशासन ने संविदा पर अभियंताओं की नियुक्त की योजना बनायी. इस प्रस्ताव को स्थायी समिति से मंजूरी मिल गयी है. विभाग को अनुमोदन के लिए भेजा गया, लेकिन विभाग ने अभी मंजूरी नहीं दी है.
अभियंताओं के 156 पद हैं रिक्त
नगर निगम में योजना, प्लानिंग, निगरानी, जलापूर्ति आदि शाखाएं हैं, जिनमें कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के 178 पद हैं. लेकिन, सिर्फ 22 अभियंता कार्यरत हैं और 156 पद रिक्त हैं. आलम यह है कि निगम में पांच प्रमंडल हैं, जहां कार्यपालक अभियंता की प्रतिनियुक्त करनी है. लेकिन, निगम में एक भी कार्यपालक अभियंता नहीं हैं और सहायक अभियंता से कार्यपालक अभियंता का काम लिया जा रहा है.
योजनाएं व निगरानी दोनों हो रहीं प्रभावित
नगर निगम में जनहित की योजनाएं हो या फिर मुख्यमंत्री सात निश्चय में तीन योजनाएं, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और राज्य सरकार की कई विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं.
इन योजनाओं के प्रस्ताव, डीपीआर और प्राक्कलन तैयार करने के लिए अभियंता नहीं हैं. यही वजह है कि स्ट्रीट लाइन लगाने की योजना हो या फिर जलापूर्ति योजना, वेंडिंग जोन, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना, नाला निर्माण की योजनाएं वर्षों तक फाइलों में दौड़ती रहती हैं. इसके साथ ही शहर में बन रहे मकान और अपार्टमेंट बिल्डिंग बायलॉज के अनुरूप बन रहे हैं या नहीं.
संविदा पर नियुक्त करने का है प्रावधान
सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्ष 2015 में अधिसूचना जारी की थी. इस अधिसूचना के अनुसार विभागीय अनुशंसा पर निगम में संविदा पर कर्मियों व अधिकारियों की नियुक्त का प्रावधान है. स्थायी समिति कार्य संचालन नियमावली 2010 की धारा-9(1)(क) के तहत नगर आयुक्त विभाग से अनुशंसा कर सकते हैं. इस दिशा-निर्देश पर निगम प्रशासन ने संविदा पर नियुक्ति को लेकर अनुशंसा की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें