पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है. राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री पर राफेल डील में घोटाले के आरोप पर जवाब दे रहे थे. इसी दौरान अश्विनी चौबे ने कांग्रेस अध्यक्ष की तुलना नाली के कीड़े के आकार से कर दी. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मानिसक रूप से बीमार भी बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी का आकार गगन के सामान है. लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट हो रहा है. लेकिन, शायद उनको इस बात का अंदाजा नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लोगों के बीच आज भी उतनी है, जितनी पहले थी.
Pradhan mantri gagan ke jaisa, aur jo aaj ka Congress ka adhyaksh hai unka aakaar kaisa, naali ke keede jaisa: MoS Health Ashwini Kumar Choubey in Bihar's Sasaram pic.twitter.com/a4CLJEWld0
— ANI (@ANI) September 1, 2018
सासाराम में मीडिया से बात करते हुए चौबे ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को सिजोफ्रेनिया डिजीज हो गया है. सिजोफ्रेनिया में रोगी दूसरे को पागल कहता है और खुद क्या है, यह नहीं समझता. राफेल डील के बारे में उन्होंने प्रधानमंत्री को कहा कि ” वह झूठे हैं”. मुझे इससे बहुत कष्ट हुआ. ऐसा वही व्यक्ति कह सकता है, जो सिजोफ्रेनिया का मरीज हो. इनको मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराना चाहिए. राहुल झूठी बातों का दुष्प्रचार कर प्रधानमंत्री पर कीचड़ फेंकने का काम कर रहे हैं. आज के कांग्रेस के अध्यक्ष का आकार नाली के कीड़े के आकार जैसा है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने लालू यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पशुओं का चारा खा जाने वाले नेताओं को आज जेल में रहना पड़ रहा है.
अश्विनी चौबे के इस बयान के बाद राजनीति गरमा गयी है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि इन्हें तो जहर फैलाने की ट्रेनिंग मिली है. अश्विनी पहले भी भांग खाकर जहरीले बयान दे चुके हैं. वह उसी विचारधारा के प्रोडक्ट हैं, जिसमें गंदगी सिखायी जाती है. उन्हें तो गोली देने की ट्रेनिंग मिली हुई है. मुझे तो उस दिन का इंतजार है जब चौबे ऐसी ही भाषा का इस्तेमाल भाजपा के नेताओं के लिए करेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने अश्विनी चौबे के बयान से पल्ला झाड़ते हुए उसे निजी बयान करार दिया. उन्होंने कहा है कि वे भाजपा के नेता जरूर है. लेकिन, वे पार्टी के प्रवक्ता नहीं है. ये उनका निजी बयान हो सकता है. वहीं, जदयू के प्रवक्त राजीव रंजन ने कहा कि अश्विनी चौबे वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें ऐसे बयानबाजी से परहेज करना चाहिए. साथ उन्होंने ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल को भी किसी पर आरोप लगाने से पहले सोचना चाहिए.