पटना : राजधानी में अपराधियों के बेखौफ मंसूबे इस कदर बढ़ गये है कि दिनदहाड़े पटना के फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव खलीलपुरा मोड़ पर बाइक सवार युवक को बदमाशों ने चाकुओं से गोद कर मार डाला. शहर के अतिव्यस्ततम इलाके में भीड़-भाड़ के बावजूद बेखौफ बदमाश ने युवक पर मामूली विवाद में चाकुओं के ताबड़तोड़ वार कर हत्त्या कर दी और आराम से फरार हो गये. इस वारदात को अपनी आंखों देखने वाले दर्जनों लोगों के रोंगटे खड़े हो गये. सरे आम दिन दहाड़े हत्त्याकांड ने फुलवारी शरीफ पुलिस के हनक की भी पोल खोल दिया.
घटना फुलवारी शरीफ डीएसपी कार्यालय से चंद कदम दूर घटी. टमटम पड़ाव पर दिनदहाड़े हत्त्या से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों के पहुंचने से पहले काफी देर तक खून से लथपथ तड़पते युवक को किसी ने अस्पताल पहुंचाने में मदद नहीं की और जब तक पुलिस उसे अस्पताल ले गयीं उसकी मौत हो चुकी थी.
मृतक की शिनाख्त गोलू यादव उम्र 25 वर्ष पिता ललित यादव निवासी यूपी के बलिया के बड़री उसरा थाना नगरा के रूप में हुई. मृतक अपने साला भूपेंद्र यादव के साथ बिड़ला कॉलोनी में लाल बाबू यादव के मकान में बतौर किरायेदार रहता था. बिड़ला कॉलोनी में ही दोनों साला बहनोई स्टेनलेस स्टील की दुकान चलाते थे. मृतक के साला भूपेंद्र की माने तो उसके बहनोई गोलू यादव को किसी ने कॉल करके बुलाया था.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का मोबाइल बरामद कर तहकीकात करने में जुटी है.
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ब्लू रंग का हीरो होंडा साइन बाइक सवार युवक का खलीलपुरा मोड़ के पास खड़े बदमाशों से गाड़ी में सटने को लेकर विवाद होने लगा और देखते ही देखते बाइक सवार युवक पर चाकुओं से वार होने लगा. चाकुओं के वार के हमले से बाइक सवार वही गिरकर तड़पने लगा और लोगो मे अफरा-तफरी मच गयी. हत्त्या की वारदात के बाद अपराधी भाग निकलने में कामयाब हो गये.
पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की बाइक और मोबाइल बरामद कर ले गयी. वहीं, मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. कई तरह की चर्चा है कोई लेन देन की बात कह रहा है. पुलिस ऑफिसर अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.