11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारी रहेगी शिक्षा माफियाओं पर कार्रवाई

पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन संवाददाता सम्मेलन कर कई बड़ी बातें कहीं. इस क्रम में उन्होंने अपने प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यकाल के तीन वर्ष में किये गये महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के किये गये कार्यों व […]

पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन संवाददाता सम्मेलन कर कई बड़ी बातें कहीं. इस क्रम में उन्होंने अपने प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यकाल के तीन वर्ष में किये गये महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के किये गये कार्यों व भविष्य की योजनाओं को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड के बतौर अध्यक्ष मानक नहीं पूरा करने वाले 200 विद्यालयों की मान्यता रद्द की है. बोर्ड में कई बड़े सुधार किये गये हैं. पूरे सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नकल व शिक्षा माफियाओं पर कार्रवाई की गयी है, जो आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड में अभी और सुधार की जरूरत है.

बतौर कमिश्नर आनंद किशोर का कार्यकाल काफी लंबा रहा है. वे चार अगस्त, 2015 से 31 अगस्त, 2018 तक पटना प्रमंडल के आयुक्त रहे हैं. राजेश गुप्ता व रवींद्र प्रसाद के बाद लंबा कार्यकाल रहा है. मौके पर उन्होंने कहा कि राजधानी में ट्रैफिक लाइट, गांधी मैदान में फूड कोर्ट, चिल्ड्रेन पार्क, जिम से लेकर कई बड़े कार्य किये गये हैं. इसके अलावा स्मार्ट सिटी में उनके द्वारा तैयार किये गये प्लान को देश भर में पांचवां स्थान मिला. इसके अलावा अपने कार्यकाल के दौरान शुरू किये गये दशहरा महोत्सव, बसंत उत्सव, नववर्ष पर कार्यक्रम का भी उल्लेख किया गया. उन्होंने बताया कि इस बार पटना फुल मैराथन आयोजन करने की योजना थी. उनमें वीरेंद्र सहवाग से लेकर हीमा दास को बुलाने की तैयारी की जा रही है.
विदाई दी गयी : बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पटना प्रमंडल के आयुक्त सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें