Advertisement
पटना : झमाझम बारिश के साथ फिर लौटा मॉनसून, शनिवार से तेज बारिश होने की संभावना
पटना : प्रदेश में माॅनसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. फिलहाल उत्तर बिहार में चक्रवात बना हुआ है. इससे गुरुवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के 10 जिलों में रुक-रुककर बारिश हुई. इसमें किशनगंज, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, सुपौल, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और भागलपुर जिले शामिल हैं. ऐसी स्थिति शुक्रवार को भी […]
पटना : प्रदेश में माॅनसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. फिलहाल उत्तर बिहार में चक्रवात बना हुआ है. इससे गुरुवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के 10 जिलों में रुक-रुककर बारिश हुई. इसमें किशनगंज, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, सुपौल, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और भागलपुर जिले शामिल हैं.
ऐसी स्थिति शुक्रवार को भी बनी रहेगी. माॅनसून की सक्रियता बढ़ने से प्रदेश में शनिवार से तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं प्रदेश की नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. घाघरा, गंडक, बागमती और कोसी नदियों का जल स्तर कई जगह खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया. इधर राजधानी में गुरुवार को 11.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी. बारिश होने के बाद राजधानी के लोगों को उमस से राहत मिली.
जोरदार बारिश के बाद उमस से मिली राहत: पटना में बीते एक सप्ताह की गर्मी के बाद गुरुवार की शाम को जोरदार बारिश के साथ ही लोगों को राहत मिली. लगभग एक घंटे से अधिक बारिश के बाद मौसम थोड़ा ठंडा हुआ. तापमान में गिरावट के साथ लोगों को उमस से राहत मिली.
इस दौरान शाम साढ़े पांच बजे तक 11.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. वहीं गुरुवार को सुबह में भी लगभग आधे घंटे की की बारिश हुई थी. हालांकि सुबह से ही आर्द्रता 80 फीसदी से अधिक रहने के कारण लोगों को उमस के सामना करना पड़ा था. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
तीन तरफ से बना हुआ है सिस्टम: मॉनसून में बदलाव के कारण राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई है. मौसम केंद्र की मानें तो अभी झारखंड के डालटेनगंज से टर्फ लाइन गुजर रही है. इसके अलावा साउथ इस्ट यूपी में एक साइक्लोनिक सिस्टम बना हुआ है. इसके अलावा नाॅर्थ बिहार में भी एक साइक्लोनिक सिस्टम काम रहा है. इसका प्रभाव अधिक दिन तक नहीं रहेगा. शुक्रवार को राजधानी सहित कुछ एक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
बारिश के बाद जलजमाव
पटना : गुरुवार की शाम साढ़े तीन बजे बारिश शुरू हुई और करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश होती रही. इससे राजधानी के दर्जनों इलाकों में जलजमाव हो गया और लोग परेशान होने लगे. हालांकि, बारिश शुरू होते ही संप हाउस चालू कर दिया गया, जिससे कई इलाकों से देर रात तक पानी की निकासी कर ली गयी. दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव की समस्या जस की तस बनी रही और लोग परेशान होते रहे.
जलजमाव से बन गयी भयावह स्थिति: बारिश के बाद कंकड़बाग के इंदिरा नगर, संजय गांधी नगर, राम नगर, राम लखन पथ, चांगर, अशोक नगर, आरएमएस कॉलोनी आदि इलाकों में जलजमाव की भयावह स्थिति बन गयी. इन इलाकों की सड़कों पर दो से तीन फुट बारिश का पानी जमा हो गया. वहीं, बांकीपुर अंचल के लंगर टोली, बिहारी साव लेन, संदलपुर आदि इलाकों में जलजमाव हो गया.
गंगा उफान पर, निचले इलाकों में घुसा पानी
दानापुर : गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है. इससे दियारा क्षेत्र के निचले इलाकों में सोन सोता के जरिये गंगा का पानी फैलने लगा है. गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से मात्र चार फुट नीचे बह रहा है. गंगा का पानी के धीरे-धीरे फैलने के कारण खेत में घुसने लगा है.
दियारा के लोगों ने बताया कि गुरुवार को दियारा क्षेत्र के कासीमचक, पुरानी पानापुर व हेतनपुर पंचायत समेत निचले इलाकों में पानी फैलना शुरू हो गया है. दियारावासियों के अनुसार गंगा जिस तरह उफान पर है, इससे लगता है कि बाढ़ की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. इससे गंगा तट पर बसे लोग ऊंचे स्थान पर जाने को तैयारी में जुट गये हैं. वहीं, गंगा का पानी पीपा पुल घाट पर आ गया है. इससे शवों का दाह-संस्कार करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा गुरुवार की शाम में देवनानाला पर गंगा का जल स्तर 163.80 फुट रिकाॅर्ड किया गया, जबकि खतरे का निशान 168 फुट है. सहायक अभियंता विजय कुमार प्रिंस ने बताया कि गंगा नदी के जल स्तर में और वृद्धि होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इलाहबाद में गंगा का जल स्तर स्थिर है और बनारस में जल स्तर घट रहा है.
डेंगू, चिकनगुनिया को लेकर विभाग सतर्क
पटना : राज्य में डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और इससे निबटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पटना में मच्छरों से निबटने के लिए नगर निगम फॉगिंग करवा रहा है. इसके लिए निगम को 40 किलोग्राम टेक्निकल मालाथियन की आपूर्ति की गयी है. राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में जांच के लिए किट और इलाज की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी है.
निकाला गया पानी
बारिश शुरू होते ही राम गुलाम चौक, एग्जीबिशन रोड, मौर्या होटल के समीप, एसबीआई के समीप, स्टेशन गोलंबर, मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर आदि इलाकों में जलजमाव हो गया. हालांकि, बारिश बंद होने के तीन-चार घंटे बाद ही इन इलाकों से पानी निकल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement