23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमेटी गठन की प्रक्रिया शुरू कॉप्ट सदस्य का होगा चुनाव

निवर्तमान कमेटी के अध्यक्ष ने बुलायी बैठक पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की नयी प्रबंधक कमेटी के गठन की संभावना लगभग डेढ़ माह बाद पूरी होने वाली है. निवर्तमान कमेटी के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह मक्कड़ ने तख्त साहिब के संविधान के अनुकूल नयी कमेटी के सदस्यों […]

निवर्तमान कमेटी के अध्यक्ष ने बुलायी बैठक
पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की नयी प्रबंधक कमेटी के गठन की संभावना लगभग डेढ़ माह बाद पूरी होने वाली है.
निवर्तमान कमेटी के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह मक्कड़ ने तख्त साहिब के संविधान के अनुकूल नयी कमेटी के सदस्यों के साथ 11 सितंबर को बैठक बुलायी है. इसमें निवर्तमान कमेटी व नवनिर्वाचित सदस्य बैठक में शामिल होंगे. अध्यक्ष ने निर्गत पत्र में कहा है कि बैठक के दरम्यान कॉप्ट सदस्य का भी चुनाव कराया जायेगा. इसके बाद नयी कमेटी के लोग आपस में बैठक कर पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे. हालांकि, सनातनी सिख सभा के सदस्य का मामला अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इधर, नयी कमेटी के गठन की प्रक्रिया आरंभ होने व नये सदस्योंे में पद पाने की लालसा को लेकर सियासी हलचल बढ़ गयी है.
क्या है मामला: दरअसल कमेटी का कार्यकाल पूरा होने के बाद पांच हलकों में राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से चुनाव कराया गया. बीते 13 जुलाई को चुनाव हुआ था, लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी नयी प्रबंधक कमेटी का गठन नहीं हो पाया है.
दरअसल पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में 13 सदस्य के नाम तो सामने आ गये थे,जिसे पटना के जिला व सत्र न्यायाधीश व तख्त साहिब प्रबंधक कमेटी के कस्टोडियन ने मंजूरी दे दी है. वहीं, सनातनी सिख सभा के प्रतिनिधि का नाम स्पष्ट नहीं हो सका है. इस परिस्थिति में प्रबंधक कमेटी की बैठक नहीं होने से कॉप्ट सदस्य के चयन का मामला भी अटका हुआ है. अब निवर्तमान अध्यक्ष की ओर से बैठक बुलाये जाने के बाद कॉप्ट सदस्य के चयन का मामला सुलझता नजर आ रहा है. बताते चलें कि तख्त साहिब में पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी होती है.
इसमें पांच सदस्य पदधारक होते हैं. पदधारकों में अध्यक्ष, वरीय व कनीय उपाध्यक्ष, महासचिव व सचिव के पद हैं. इनमें पांच हलकाें से चुनाव जीत कर आते हैं, जबकि पांच दूसरों प्रांतों के गुरुद्वारों के प्रतिनिधि सदस्य होते हैं. तीन को प्रबंधक कमेटी के कस्टोडियन सह पटना के जिला सत्र न्यायाधीश मनोनीत करते हैं. इसी प्रकार एक सदस्य सनातनी सिख सभा का होता है. इस प्रकार चौदह सदस्य मिल कर एक काॅप्ट सदस्य का चुनाव करते हैं. राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से पांचों हलकाें एक, दो, तीन, उत्तर व दक्षिण बिहार का चुनाव कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें