Advertisement
पटना : अब प्रत्येक 15 दिनों में पंचायत स्तर पर आवास दिवस मनेगा
पटना : राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए व्यापक स्तर पर मुहिम शुरू की गयी है. इसके तहत अब प्रत्येक 15 दिनों में पंचायत स्तर पर आवास दिवस का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए स्थल का चयन इस तरह से किया जायेगा कि उस पंचायत के अधिकतम लाभुक आसानी […]
पटना : राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए व्यापक स्तर पर मुहिम शुरू की गयी है. इसके तहत अब प्रत्येक 15 दिनों में पंचायत स्तर पर आवास दिवस का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए स्थल का चयन इस तरह से किया जायेगा कि उस पंचायत के अधिकतम लाभुक आसानी से इसमें भाग ले सकें.
इस दौरान ग्रामीण आवास सहायक की तरफ से पंचायत के सभी लाभुकों का नाम पढ़कर सुनाया जायेगा. साथ ही यह भी बताया जायेगा कि प्रत्येक लाभुक को आवास की स्वीकृति के अलावा पहली, दूसरी और तीसरी किस्त कौन सी तारीख को जारी की गयी है.
इसके आधार पर यह विश्लेषण किया जायेगा कि पैसे जारी होने के कितने दिन बीत गये हैं और इतने दिन में कितना काम हुआ है. आवास दिवस के दौरान लाभुकों से यह शपथ करवायी जायेगी कि ‘हम दिनांक- 7.11.2018 को अपने नव निर्मित आवास में गृह-प्रवेश करेंगे’.
गौरतलब है कि राज्य सरकार सभी बेघर ग्रामीणों को इस बार 7 नवंबर के पहले तक आवास मुहैया करा देना चाहती है और 7 नवंबर को दीपावली के मौके पर सामूहिक गृह प्रवेश का आयोजन किया जायेगा. इसके मद्देनजर यह मुहिम शुरू की गयी है. आवास निर्माण की किस्तों के भुगतान के लिए लाभुकों से आवेदन भी ग्रामीण आवास सहायक इस दौरान ले सकते हैं.
ग्रामीण आवास सहायक इस दौरान मोबाइल से तीन से पांच मिनट की वीडियो क्लिपिंग तैयार कर इसे आवास पर्यवेक्षक को भेजेंगे. प्रखंड स्तरीय कोषांग सभी वीडियो क्लिप को वेबसाइट पर अपलोड करते हुए यह आश्वस्त होंगे कि सभी पंचायतों में नियमित रूप से उदे्श्य के अनुसार आवास सभा का आयोजन किया जा रहा है.
बीडीओ की तरफ से सभी फोटो और आवास दिवस के वीडियो की समीक्षा करने के बाद प्रत्येक महीने की 20वीं तारीख को इसे जमा करके जिला स्तरीय कोषांग को भेज देंगे. प्रखंड से प्राप्त वीडियो और फोटो को जिला स्तरीय कोषांग प्रत्येक महीने की 25 तारीख को वेबसाइट पर अपलोड करेंगे.
जिला स्तर पर डीडीसी करेंगे इसकी समीक्षा : आवास दिवस के मौके पर चुनिंदा लाभुकों के साथ ग्रामीण आवास सहायकों को सेल्फी भी लेनी है.
हर बार अलग-अलग लाभुकों के साथ सेल्फी लेनी है. इसके बाद तमाम वीडियो और सेल्फी की सभी जिलों में डीडीसी के स्तर पर समीक्षा की जायेगी. अपलोड की गयी वीडियो का निरीक्षण किया जायेगा. ताकि इसकी हकीकत और आवास के निर्माण की प्रगति का सही आकलन हो सके. चालू वित्तीय वर्ष में सात लाख 62 हजार आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement