चार माह से वेतन नहीं मिल रहा स्वास्थ्य कर्मचारियों को
Advertisement
मनेर में वेतन नहीं मिलने से दूसरे िदन भी हंगामा
चार माह से वेतन नहीं मिल रहा स्वास्थ्य कर्मचारियों को युवक की गोली मार कर हत्या वारदात. घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखे बरामद किये बाइक से आये थे अपराधी फतुहा : थाना क्षेत्र के फोरलेन से कुछ ही दूरी पर डुमरी-परसा ग्रामीण पथ पर बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को एक युवक की दिनदहाड़े […]
युवक की गोली मार कर हत्या
वारदात. घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखे बरामद किये
बाइक से आये थे अपराधी
फतुहा : थाना क्षेत्र के फोरलेन से कुछ ही दूरी पर डुमरी-परसा ग्रामीण पथ पर बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को एक युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद आराम से हथियार लहराते बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखे बरामद किये हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.पुलिस आसपास के इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों के अनुसार घटना के बाद अपराधी फोरलेन के रास्ते पटना की ओर फरार हो गया है. मृतक सफेद रंग का शर्ट व जींस पहने हुए है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने फोरलेन पर जमीन दिखाने के बहाने युवक को बुलाया और उसकी हत्या कर दी. थानाध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने बताया कि सर्वप्रथम मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement