फुलवारीशरीफ : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2011 से हमारी सरकार ने स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर दलित बस्तियों में झंडोत्तोलन का काम शुरू कराया. चैनपुर की चिपुरा पंचायत से पुराना लगाव रहा है. चैनपुर की सभा में सौगात देते हुए कहा कि 17 करोड़ 42 लाख से जगनपुरा बाईपास से चिपुरा होते हुए पुनपुन बांध तक पक्की सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी से कराया जायेगा. माध्यमिक स्कूल को उत्क्रमित कर हाईस्कूल में परिवर्तित किया जायेगा.
इसके साथ ही आछेछक धमौल गांव होते हुए परसा बरमुत्ता आहर पइन उड़ाही, चिपुरा में उप स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन निर्माण समेत कई अन्य घोषणाएं भी मुख्यमंत्री ने की. सीएम ने समारोह मंच से ही रिमोट दबाकर सभी योजनाओं का शुभारंभ भी कर दिया. सीएम के भाषण के समय ही भारी बारिश होने लगी तो उन्होंने कहा कि यह शुभ है. संपतचक प्रखंड की चिपुरा पंचायत के चैनपुर दलित बस्ती को इस बार सरकार ने झंडोत्तोलन के लिए चुना.
चैनपुर हाईस्कूल प्रांगण में सीएम की मौजूदगी में दलित बुजुर्ग देवनाथ रविदास ने झंडोत्तोलन किया. समारोह में पूर्व मंत्री श्याम रजक , एमएलसी प्रो रणवीर नंदन, जदयू प्रवक्ता संजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक अरुण मांझी, पटना जिला परिषद अध्यक्ष, स्थानीय मुखिया सतीश कुमार समेत जदयू नेता धनंजय कुमार सिंह, भाजपा नेता सरोज रंजन पटेल आदि भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जीविका की दीदियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. वहीं, पटना कमिश्नर आनंद किशोर, डीएम कुमार रवि, एसएसपी मनु महाराज आदि रहे.