पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन दिनों से कायम जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल शुक्रवार को वार्ता के उपरांत समाप्त हो गयी. इसके बाद अस्पताल में उपचार का काम आरंभ हो गया. केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर ओपीडी में उपचार कराने के लिए 1403 नये मरीज व 300 पुराने मरीज अस्पताल पहुंचे. जहां मरीज का उपचार किया गया. एक दर्जन से अधिक मरीज का आॅपरेशन किया गया. जूनियर डॉक्टरों की ओर से हड़ताल समाप्त करने की घोषणा से पहले कॉलेज प्राचार्य डॉ सीताराम प्रसाद व अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर के साथ बैठक की. बैठक में तय किया गया कि जूनियर डॉक्टरों ने नौ सूत्री मांगों को उठाया.
इसमें जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रवि रंजन कुमार रमण ने बताया उनकी प्रमुख मांगे, कैंपस में पुलिस चौकी स्थापित करने, इमरजेंसी में भर्ती मरीज के दो से ज्यादा परिजन नहीं रहे वार्ड में यह सुनिश्चित हो, अस्तपाल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए गेट पास निर्गत हो. तय किया गया है कि एक माह के अंदर लंबित मांगों को पूरा नहीं किया गया, तब इसके खिलाफ 16 सितंबर से पुन संघर्ष किया जायेगा.