बिहटा : अपराधियों ने रविवार की सुबह लई रोड में बिलाप मोड़ के समीप होमगार्ड के जवान के पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी. उसकी हत्या से गुस्साये ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया और थाने पर धावा बोल दिया. थानाध्यक्ष समेत वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए थाने पर पथराव किया. पथराव में दो पुलिसवाले जख्मी हो गये.
गुस्साये लोगों ने शव को बिहटा चौराहे पर रख कर यातायात बाधित कर दिया. करीब चार घंटे बाद आसपास के थानों व पटना से पहुंची पुलिसने बल प्रयोग करते हुए हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दानापुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह कालीगंज के सिलोच टोला निवासी रघुनंदन यादव (होमगार्ड का जवान) का 25 वर्षीय पुत्र ट्रैक्टरचालक सुनील कुमार अपने ट्रैक्टर पर बालू लोड कर बिहटा की तरफ जा रहा था. गाड़ी लेकर वह जैसे ही बिलाप मोड़ के समीप पहुंचा कि बिहटा की तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवकों ने उसे गोलियों से भून डाला. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची बिहटा पुलिस उसे स्थानीय रेफरल हॉस्पिटल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया .