पटना : शहर में फर्जी चेक के माध्यम से जालसाजी करने वाला गिरोह सक्रिय है. गिरोह पटना से जालसाजी के धंधे को ऑपरेट कर रहा है, लेकिन पटना पुलिस की पकड़ से दूर है. गिरोह की खास बात यह है कि यह चेक की क्लोनिंग कर दूसरा चेक बना लेता है और उससे पैसे निकालने में सफल हो जाता है. जब तक यह चेक फर्जी साबित होता है, तब तक जालसाज पैसे निकाल कर फरार हो चुके होते हैं. यह गिरोह इतना शातिर है कि जिस कंपनी या संगठन को जिस नंबर का चेक बैंक से इश्यू होता है.
उसी नंबर के चेक से पैसे की निकासी कर लेता है. घटना के बाद जब अनुसंधान शुरू होता है,तो पता चलता है कि उस नंबर का चेक कंपनी के पास ही है और राशि की निकासी हो गयी. बैंक के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि चेक मिलने के बाद उसकी सामान्य जांच होती है और भुगतान कर दिया जाता है.