20 फीसदी ही मिले आवेदन, प्रचार-प्रसार की कमी बनी मुख्य बाधा
सुमित
पटना : राइट टू पब्लिक सर्विस (आरटीपीएस) की तत्काल सेवा को आवेदक नहीं मिल रहे हैं. 15 जनवरी, 2014 को सेवा की शुरुआत होने के बाद मई तक पटना जिले में आय,जाति व आवासीय प्रमाणपत्र के करीब सवा लाख आवेदन जमा हुए हैं, लेकिन उनमें तत्काल आवेदकों की संख्या महज 22 हजार ही रही. पटना सदर प्रखंड में आये लगभग 30 हजार आवेदन में मात्र छह हजार ने ही इस सेवा का लाभ उठाया.
जिले में बीस फीसदी से भी कम आवेदकों द्वारा सेवा का लाभ उठाये जाने पर डीएम डॉ एन सरवण कुमार ने चिंता जतायी और सभी बीडीओ-सीओ को सेवा के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया.