11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड नंबर 72 के आधा दर्जन मुहल्ले डायरिया की चपेट में

पटना सिटी : वार्ड नंबर 72 के आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों में डायरिया ने दर्जन भर से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. इनमें बच्चे, युवा व महिलाएं भी शामिल हैं. स्थिति यह है कि कोमोवेश हर एक घर में एक सदस्य डायरिया से पीड़ित है. इन मरीजों का नालंदा मेडिकल […]

पटना सिटी : वार्ड नंबर 72 के आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों में डायरिया ने दर्जन भर से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. इनमें बच्चे, युवा व महिलाएं भी शामिल हैं. स्थिति यह है कि कोमोवेश हर एक घर में एक सदस्य डायरिया से पीड़ित है. इन मरीजों का नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीन आनेवाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नुरपूर में इलाज चल रहा है. रविवार को स्थिति गंभीर होने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने एनडीआरएफ के जवान की पत्नी को बेहतर उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा और डायरियापीड़ित घरों में दवाओं का वितरण किया .

बांटी गयीं दवाइयां : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नुरपूर में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों ने बीमारी फैलने की खबर मिलने के तुरंत बाद पटना सदर प्रखंड में अधिकारियों को सूचित किया और पर्याप्त दवा व स्लाइन की व्यवस्था करायी. इस दौरान डॉ विनय कुमार सिंह, बीके साहु, शीला कुमारी व सविता कुमारी ने केंद्र में आनेवाले मरीजों का उपचार शुरू किया. वहीं, नुरपूर निवासी चंद्रभूषण सिंह की पत्नी एकता देवी को गंभीर स्थिति को देख कर एनएमसीएच भेजा गया. टीम ने पीड़ित 26 घरों व मुहल्लों में घूम-घूम कर पीड़ितों के बीच दवा, ओआरएस घोल व स्लाइन का वितरण किया. टीम ने लोगों को स्वच्छ रहने, बासी खाना से परहेज करने व पानी उबाल कर पीने की सलाह दी.

दवाओं का हो छिड़काव : डायरिया फैलने की खबर पाकर पीड़ित मुहल्लों में कांग्रेसी नेता राजकुमार राजन, डॉ विनोद अवस्थी, पप्पू त्रिवेदी, राष्ट्रीय गरीब दस्ता के अध्यक्ष रामजी योगेश व सचिव अंजू सिंह समेत अन्य लोग पहुंचे और मरीजों से मिल स्थिति को जाना. नेताओं ने सरकार से पीड़ितों का बेहतर उपचार कराने, पीड़ित मुहल्लों में सफाई अभियान चलाने व स्वच्छ पानी पहुंचाने की व्यवस्था करने की मांग की. इधर, वार्ड पार्षद सुधीर कुमार ने बताया कि क्षेत्र में जजर्र पाइप लाइन की वजह से घरों में गंदे पानी की आपूर्ति होती है. इस संबंध में विभाग को कई बार पाइप लाइन बदलने व विस्तार करने के लिए लिखा गया है.

अभी मामले की जानकारी नहीं : सिविल सजर्न

इधर, सिविल सजर्न, पटना डॉ के के मिश्र ने अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है. इसका पता लगाया जायेगा. कल ही पटना सिटी के पीड़ित मुहल्लों में टीम भेज दी जायेगी. इसके बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़ित मुहल्लों में विशेष अभियान चला कर स्वच्छ पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें