Advertisement
पटना : उज्ज्वला की चाय और उज्ज्वला की रसोई की शुरुआत छपरा से : विजया रहाटकर
पटना : भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि उज्ज्वला गैस के लाभार्थी महिलाओं के साथ ‘उज्ज्वला की चाय’ व ‘उज्ज्वला की रसोई’ कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को छपरा से होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर […]
पटना : भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि उज्ज्वला गैस के लाभार्थी महिलाओं के साथ ‘उज्ज्वला की चाय’ व ‘उज्ज्वला की रसोई’ कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को छपरा से होगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है. केंद्र की अनेक योजनाओं खासकर महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना है. केंद्र की सरकार महिलाओं के सम्मान के लिए वचनवद्ध है.
भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बूथ स्तर पर महिला मोर्चा का गठन करें. बूथ जीता तो चुनाव जीता. प्रदेश महामंत्री (संगठन) नागेंद्र जी ने महिला मोर्चा के संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने को कहा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अनामिका सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में उज्ज्वला योजना के लाभार्थी महिला के साथ मिल कर केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना जन-जन तक पहुंचाया जायेगा़
पूर्व विधान पार्षद किरण घई ने कहा कि महिलाएं कहीं और किसी से भी कम नहीं है. वहीं, राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शनिवार को राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की. राज्यपाल ने रहाटकर को बिहार की गौरवशाली ऐतिहासिक विरासत व सांस्कृतिक समृृद्धि की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement