Advertisement
पटना : 2 अक्तूबर तक पांच नये पावर सब स्टेशन
14 पावर सब स्टेशनों को अब भी जमीन की तलाश पटना : 2 अक्तूबर तक पटना शहर में पांच नये पावर सब स्टेशन चालू हो जायेंगे. रामकृष्ण नगर में आैर रेडिएन्ट स्कूल के निकट बन रहे पावर सब स्टेशन पूरी तरह तैयार हो गये हैं और 15 अगस्त तक दोनोेें को चालू कर दिया जायेगा. […]
14 पावर सब स्टेशनों को अब भी जमीन की तलाश
पटना : 2 अक्तूबर तक पटना शहर में पांच नये पावर सब स्टेशन चालू हो जायेंगे. रामकृष्ण नगर में आैर रेडिएन्ट स्कूल के निकट बन रहे पावर सब स्टेशन पूरी तरह तैयार हो गये हैं और 15 अगस्त तक दोनोेें को चालू कर दिया जायेगा.
बोर्ड कॉलोनी, ऊर्जा भवन परिसर और खेमनीचक स्थित पावर सब स्टेशनों का निर्माण भी अंतिम चरण में है और अगले महीने उन्हें पूरा कर लिया जायेगा. 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर उन्हें चालू किया जायेगा. इन पांच पावर सब स्टेशनों के चालू हाेने के बाद पेसू क्षेत्र में स्थित पावर सब स्टेशन की संख्या 51 से बढ़ कर 56 हो जायेगी.
होना है 19 पावर सब स्टेशनों का निर्माण : इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत पेसू प्रक्षेत्र में 19 पावर सब स्टेशनों का निर्माण होना है.
इनमें से पेसू पूर्वी प्रक्षेत्र में नौ जबकि पेसू पश्चिमी प्रक्षेत्र में 10 पावर सब स्टेशनों का निर्माण होना है. लेकिन जमीन की कमी है. पेसू पश्चिमी प्रक्षेत्र में केवल रेडिएंट स्कूल और पूर्वी प्रक्षेत्र में खेमनीचक में पावर सब स्टेशन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध हो सकी है.
बाकी जगहों पर जमीन उपलब्ध नहीं हुई या राजस्व विभाग के द्वारा ऐसी जमीन दी गयी जो पहले से विवादित थी. 14 जगहों पर जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण पावर सब स्टेशनों का निर्माण शुरू नहीं हो सका जबकि परियोजना पूरी करने के लिए आधी से ज्यादा अवधि बीत चुकी है.
नये लेआउट से भी नहीं सुलझी समस्या : सब स्टेशनों के निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा रही डिजाइन में 1200 वर्गमीटर जमीन की जरूरत पड़ती थी जबकि नये डिजाइन में 600 वर्गमीटर में इसे तैयार किया जाता है.
वर्तमान के साथ भविष्य की जरूरतें भी होंगी पूरी
दो अक्तूबर तक पेसू प्रक्षेत्र के पांच नये पावर सब स्टेशनों का निर्माण पूरा होने से वर्तमान के साथ भविष्य की जरूरतें भी पूरी होंगी.
बोर्ड कॉलोनी और ऊर्जा भवन के पावर सब स्टेशन इस क्षेत्र में बढ़े हुए लोड को पूरा करेगें आैर लो वोल्टेज तथा ओवरलोड के कारण होने वाली ट्रिपिंग की समस्या कम करेंगे जबकि रेडिएंट स्कूल, खेमनीचक और रामकृष्णा नगर के पावर सब स्टेशन अगले 20-30 वर्षों में इन क्षेत्रों में होने वाले तेज बसावट और आबादी वृद्धि को ध्यान में रख कर बनाये गये हैं. इन क्षेत्रों की आबादी तेजी से बढ़ रही है. कुछ वर्षों में विद्युत जरूरत कई गुणा बढ़ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement