Advertisement
स्कूल बस ने महिला को कुचला, हंगामा
रामकृष्ण नगर में हादसा, तीन घंटे तक सड़क जाम,नारेबाजी ग्रामीणोें ने पुिलस पर िकया पथराव, लाठीचार्ज फुलवारीशरीफ : श्रीराम सेंटिनेनटल स्कूल की बस ने गुरुवार की शाम रामकृष्ण नगर के उदैनी रोड स्थित बिशप स्कॉट स्कूल के मोड़ पर महिला को कुचल डाला. मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक […]
रामकृष्ण नगर में हादसा, तीन घंटे तक सड़क जाम,नारेबाजी
ग्रामीणोें ने पुिलस पर िकया पथराव, लाठीचार्ज
फुलवारीशरीफ : श्रीराम सेंटिनेनटल स्कूल की बस ने गुरुवार की शाम रामकृष्ण नगर के उदैनी रोड स्थित बिशप स्कॉट स्कूल के मोड़ पर महिला को कुचल डाला. मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक बस सहित फरार हो गया.
महिला की मौत से स्थानीय लोग उग्र हो गये और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. हालांकि, इस हादसे में साथ रही दूसरी महिला बाल-बाल बच गयी. मृतका का घर भी घटनास्थल के नजदीक ही था. घटना के तुरंत बाद परिजन भी रोते-बिलखते पहुंच गये. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर खदेड़ दिया. इसके बाद बेकाबू हुए लोगों को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग पर चलने वाली स्कूल बसों की स्पीड बहुत तेज होती है.
जिससे इस मार्ग पर गुजरने वाले ग्रामीणों को जान का खतरा रहता है. गुस्साये लोग इस मार्ग पर वाहनों की गति पर नियंत्रण और डिवाइडर बनाने की मांग कर रहे थे. शहापुर के प्रगति नगर निवासी कृष्ण मोहन प्रसाद की 60 वर्षीय पत्नी सरिता सिन्हा एक अन्य महिला के साथ सब्जी खरीदने जा रही थी. इसी दौरान वहां से गुजर रही श्रीराम सेंटिनेनटल स्कूल की बस ने सरिता को कुचल दिया.
चालक बस का चक्का महिला के गर्दन पर चढ़ाते हुए फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये और रामकृष्ण नगर और उदैनी रोड को तीन घंटे तक जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबारी की. पुलिस पहुंचते ही ग्रामीण उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव कर दिया और कई वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले.
हालात बेकाबू होता देख जक्कनपुर, गोपालपुर, कंकड़बाग व पत्रकार नगर की पुलिस पहुंच गयी. उग्र प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया,जिससे दजर्न भर लोग घायल हो गये. मालूम हो कि इससे पहले भी बिशप स्कॉट स्कूल की बस ने कोचिंग से पढ़ कर आ रहे दो भाइयों को कुचल दिया था, जिसमें एक भाई की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement