पटना: कोशी एक्सप्रेस की जनरल कोच में सफर कर रही एक महिला यात्री की तीन वर्षीया बच्ची चलती ट्रेन से लापता हो गयी. महिला के मुताबिक उसने बच्ची को सीट पर बैठाया था. बगल में बैठी संदिग्ध युवती भीड़ का फायदा उठाते हुए बच्चे को लेकर जंकशन पर उतर गयी. इस संबंध में पीड़िता ने जीआरपी को सूचना दी, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ. मामले को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया.
भाई की शादी में जा रही थी : बाढ़ की रहने वाली गीता देवी अपनी चार बच्चियों के साथ भाई श्याम प्रकाश की शादी में शरीक होने गया जा रही थी. भीड़ की वजह से उसने बच्चियों को समीप की सीट पर बैठाया था. पटना जंकशन से पहले संदिग्ध युवती उसके पास पहुंची, जिसे उसने बैठने की जगह दी. जंकशन पहुंचते ही युवती भीड़ का फायदा उठाते हुए बच्चे को लेकर नीचे उतर गयी.
बच्ची के गायब होने से परेशान गीता देवी ने जंकशन पर खोजबीन के बाद जीआरपी थानाध्यक्ष संजय पांडेय को जानकारी दी. इसके बाद उद्घोषणा भी करायी गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. गीता देवी ने लिखित रूप से जानकारी भी देनी चाही, लेकिन जीआरपी ने लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद मामले को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया. पीड़िता गीता देवी काफी देर तक परेशान होकर जंकशन पर ही बच्चे की खोजबीन करती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.
उधर गुरुवार को ही पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म एक से 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है. जीआरपी ने अत्यधिक शराब मौत की वजह बतायी.