Advertisement
पटना : स्नातक में ऑनलाइन नामांकन के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र
पटना : स्नातक में ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया के विरोध में बुधवार को जन अधिकार छात्र परिषद ने पाटलिपुत्र विवि के सभी कॉलेजों को बंद करवाया. बंद का आयोजन जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र संघ अध्यक्ष विकास बॉक्सर यादव के नेतृत्व में किया गया, जिसमें विभिन्न कॉलेजों के […]
पटना : स्नातक में ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया के विरोध में बुधवार को जन अधिकार छात्र परिषद ने पाटलिपुत्र विवि के सभी कॉलेजों को बंद करवाया.
बंद का आयोजन जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र संघ अध्यक्ष विकास बॉक्सर यादव के नेतृत्व में किया गया, जिसमें विभिन्न कॉलेजों के छात्र संघ के नेताओं व छात्रों के साथ जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुए.
छात्र हित के मुद्दे पर एक है बिहार : पप्पू यादव : सांसद ने छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि राज्य में छात्र नौजवानों के भविष्य के साथ खिलावाड़ कब बंद होगा. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर से तो मैट्रिक और इंटर संभल नहीं रहा और वे स्नातक के नामांकन में दखलअंदाजी कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. छात्र हितों के मुद्दों पर पूरा बिहार एक है.
वहीं, विकास बॉक्सर ने चेतावनी दी कि अगर विश्वविद्यालय ऑनलाइन प्रक्रिया को बंद नहीं करता है, तो यह ठीक नहीं होगा. कॉलेज ऑफ कॉमर्स के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सागर उपाध्याय और संयुक्त सचिव अमित पाठक ने कहा कि जब तक कॉलेज ऑफ कॉमर्स में ऑफलाइन फॉर्म नहीं भरे जायेंगे, तब तक हमछात्र हितों में नामांकन नहीं होने देंगे. अगर ऑनलाइन प्रक्रिया जल्द-से-जल्द बंद नहीं किया गया, तो पूरेबिहार में छात्र परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement