13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : निगम में प्रोजेक्ट मैनेजर की नियुक्ति पर आज होगा फैसला

दर्जनों प्रस्तावित योजनाओं के अटकने का खामियाजा भुगत रहे आम नागरिक पटना : नगर निगम में दर्जनों प्रस्तावित योजनाएं हैं, लेकिन प्रोजेक्ट मैनेजर के अभाव में संबंधित योजनाओं की डीपीआर निर्धारित समय से नहीं बनायी जा रही है. इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी हो रही है और खामियाजा आम नागरिक भुगत रहे हैं. जनहित […]

दर्जनों प्रस्तावित योजनाओं के अटकने का खामियाजा भुगत रहे आम नागरिक
पटना : नगर निगम में दर्जनों प्रस्तावित योजनाएं हैं, लेकिन प्रोजेक्ट मैनेजर के अभाव में संबंधित योजनाओं की डीपीआर निर्धारित समय से नहीं बनायी जा रही है.
इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी हो रही है और खामियाजा आम नागरिक भुगत रहे हैं. जनहित की योजनाओं की डीपीअार समय से बने और इनका क्रियान्वयन हो, इसको लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर की नियुक्ति की जायेगी. मंगलवार को मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली स्थायी समिति की बैठक में नगर आयुक्त प्रोजेक्ट मैनेजर की नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव रखेंगे. स्थायी समिति से प्रस्ताव को मंजूरी मिल जायेगी, तो अगले दो माह में प्रोजेक्ट मैनेजर की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरा कर ली जायेगी.
मेयर सीता साहू ने बताया कि परामर्शी सुविधा और डीपीआर तैयार करने को लेकर कॉन्ट्रैक्ट के रूप में प्रोजेक्ट मैनेजर की नियुक्ति की जायेगी.
इसको लेकर देश के प्रतिष्ठित संस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया से प्रोजेक्ट मैनेजर को लिया जायेगा. साथ ही गंगा रिवर फ्रंट के रखरखाव के लिए संबंधित प्रस्ताव भी स्थायी समिति की बैठक में रखा जायेगा.
पटना : पटना विवि के पटना लॉ कॉलेज में एलएलबी छठे सेमेस्टर के छात्रों ने सोमवार को एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के नामांकन को शुरू होने से पहले ही रुकवा दिया. वाणिज्य कॉलेज के प्राचार्य प्रो बीएन पांडेय की सामूहिक कदाचार होने की शिकायत के बाद छठे सेमेस्टर के एक पेपर में परीक्षा बोर्ड की ओर से जीरो अंक दिये जाने के निर्णय का छात्र विरोध कर रहे थे.
छात्रों ने कहा कि उक्त पेपर में सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे गये थे, इसलिए परीक्षा का बहिष्कार किया था. वहीं, कॉलेज प्रशासन सामूहिक कदाचार होने की बात कह रही है. छात्रों ने मांग की है कि इस पेपर की परीक्षा दोबारा ली जाये.
छात्रों ने कॉलेज का कामकाज ठप करा दिया और वहां एडमिशन शुरू ही नहीं होने दिया. छात्रों का कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जायेगी, आंदोलन जारी रखेंगे. हालांकि, कॉलेज के प्राचार्य मो शरीफ का कहना है कि प्रदर्शन से कोई डिस्टर्बेंस नहीं है. नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन नहीं हुई. छात्रों को प्रॉपर डॉक्यूमेंट्स के साथ आने को कहा गया है. कल से सभी छात्रों का नामांकन होगा.
प्रदर्शन करने से कुछ नहीं होगा. इससे बेहतर है छात्र पढ़ाई करें. लॉ कॉलेज के एलएलबी के मामले में विवि का स्टैंड साफ है. छात्र सप्लीमेंट देकर परीक्षा पास कर सकते हैं. वहीं, तीन अन्य पेपर की परीक्षा ली जायेगी. उसमें पढ़ने के लिए भी छात्रों को समय दिया गया है. विवि किसी भी तरह का कदाचार बर्दाश्त नहीं करेगी.
प्रो एनके झा, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन, पीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें