Advertisement
मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में होगा बिहार ग्रामीण बैंक का विलय : सुशील मोदी
पटना : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में बिहार ग्रामीण बैंक के विलय के भारत सरकार और नाबार्ड के प्रस्ताव पर बिहार सरकार ने भी अपनी सहमति दे दी है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बिहार ग्रामीण बैंक के विलय के बाद अब बिहार में तीन की जगह दो ही ग्रामीण बैंक उत्तर बिहार […]
पटना : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में बिहार ग्रामीण बैंक के विलय के भारत सरकार और नाबार्ड के प्रस्ताव पर बिहार सरकार ने भी अपनी सहमति दे दी है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बिहार ग्रामीण बैंक के विलय के बाद अब बिहार में तीन की जगह दो ही ग्रामीण बैंक उत्तर बिहार व मध्य बिहार कार्यरत रहेंगे.
मोदी ने बताया कि विलय से मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की आधार पूंजी में बढ़ोत्तरी होगी. इससे ग्रामीण इलाकों में प्रभावी तरीके से ऋण वितरण का कार्य संभव हो सकेगा.
बैंक बेहतर तकनीक का उपयोग करने में भी सक्षम होंगे. विलय के बाद यूको बैंक द्वारा प्रायोजित बिहार ग्रामीण बैंक के नौ जिलों की 376 शाखाएं, 5 क्षेत्रीय कार्यालय और 1500 कर्मी मध्य बिहार ग्रामीण के अधीन हो जायेंगे.
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का कार्यक्षेत्र 11 की जगह 20 जिलों में होगा तथा इसकी शाखाओं की संख्या बढ़ कर 1078 हो जायेंगी. देश में कार्यरत 196 ग्रामीण बैंकों की संख्या को प्रथम चरण 2004–05 में घटा कर 82 तथा दूसरे चरण 2014–15 में 56 कर दिया गया था.
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि भारत सरकर की सहमति से नाबार्ड ने वैसे प्रायोजक बैंक के ग्रामीण बैंकों की संख्या को घटाने का निर्णय लिया है जिनके अधीन एक से अधिक बैंक कार्यरत हैं. फिलहाल पूरे देश में कार्यरत 56 ग्रामीण बैंकों की संख्या घटा कर 38 करने का प्रस्ताव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement