13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एलएलबी के छात्रों के लिए शुरू किया गया क्रैश कोर्स

परीक्षा में कदाचार की छूट देने से साफ इंकार पटना : पटना विश्वविद्यालय में एलएलबी के छात्रों को कदाचार से रोकने के लिए विवि ने नायाब तरीका निकाला है. विवि ने निर्णय लिया है कि पंद्रह दिनों तक परीक्षा को स्थगित कर दिया जाये और छात्रों को पढ़ने का समय दिया जाये. इस दौरान उनका […]

परीक्षा में कदाचार की छूट देने से साफ इंकार
पटना : पटना विश्वविद्यालय में एलएलबी के छात्रों को कदाचार से रोकने के लिए विवि ने नायाब तरीका निकाला है. विवि ने निर्णय लिया है कि पंद्रह दिनों तक परीक्षा को स्थगित कर दिया जाये और छात्रों को पढ़ने का समय दिया जाये.
इस दौरान उनका कैश कोर्स भी कराया जा रहा है. कॉलेज को भी निर्देश दिये गये हैं कि वे विशेष कक्षाओं का आयोजन करें. कॉलेज के द्वारा सोमवार से विशेष कक्षाओं का आयोजन शुरू भी कर दिया गया है.
एलएलबी के छात्रों ने क्लास नहीं होने की शिकायत कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह से की थी. इस पर कुलपति ने इन छात्रों को पढ़ने का मौका दिया है लेकिन परीक्षा में कदाचार की छूट देने से साफ इंकार कर दिया. कुलपति स्वयं मॉनेटरिंग कर रहे हैं.
24, 26, 28 जुलाई को आयोजित होंगी स्थगित परीक्षाएं : एलएलबी छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 24, 26 व 28 जुलाई को करायी जायेंगी. पांच जुलाई को छात्रों के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने की वजह से स्थगित परीक्षा 24 जुलाई, सात जुलाई की परीक्षा 26 जुलाई को व नौ जुलाई की परीक्षा 28 जुलाई को करने का निर्णय लिया गया है.
छात्र रुचि लेकर कर रहे पढ़ाई
विवि की इस सख्ती के बाद छात्र भी पढ़ाई-लिखाई में जुट गये हैं. इन छात्रों की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले दिन करीब 55-60 छात्र क्लास करने पहुंचे. जो छात्र क्लास आने से कतराते थे और कदाचार कर परीक्षा पास करना चाहते थे. वे छात्र पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं.
घर पर भी इनकी पढ़ाई तेजी से जारी है. ये छात्र दिन-रात पढ़ाई में लगे हैं. क्योंकि काफी कम समय में इन्हें पूरे सेमेस्टर की पढ़ाई करनी है वह भी छठे सेमेस्टर की जिसके बाद उन्हें डिग्री मिलनी है. अभिभावक भी छात्रों में इस बदलाव को देखकर खुश हैं. वहीं विवि भी छात्रों के अंदर यह बदलाव देखकर खुश हैं.
जिस परीक्षा का बहिष्कार किया था उसमें मिलेंगे जीरो
हालांकि तीन जुलाई की परीक्षा जिसमें छात्रों ने पहली बार परीक्षा का बहिष्कार किया था उसमें उन्हें जीरो अंक देने का निर्णय बोर्ड के द्वारा लिया गया है. यह काफी कड़ा निर्णय है और यह उन छात्रों के लिए संदेश भी है जो कदाचार की छूट चाहते हैं. परीक्षा शुरू होने के बाद कदाचार में छूट नहीं दिये जाने की वजह इन छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था. हालांकि इन छात्रों ने सिलेबस से प्रश्न नहीं होने का आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें