एसकेपुरी और पाटलिपुत्र थाने में दर्ज हुई हैं प्राथमिकी
Advertisement
साथी की फायरिंग से युवक हुआ था घायल, सात गिरफ्तार
एसकेपुरी और पाटलिपुत्र थाने में दर्ज हुई हैं प्राथमिकी पटना : पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर इलाके में टेंट व्यवसायी पप्पू रजक के आवास पर पथराव व फायरिंग की घटना लड़की को लेकर दो गुटों के युवकों के बीच आपसी विवाद व मारपीट के परिणामस्वरूप हुई थी. इस मामले में एसकेपुरी व पाटलिपुत्र थाने में […]
पटना : पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर इलाके में टेंट व्यवसायी पप्पू रजक के आवास पर पथराव व फायरिंग की घटना लड़की को लेकर दो गुटों के युवकों के बीच आपसी विवाद व मारपीट के परिणामस्वरूप हुई थी. इस मामले में एसकेपुरी व पाटलिपुत्र थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और पुलिस ने दोनों ही मामलों में सात युवकों की गिरफ्तारी शनिवार को कर ली. इसके अलावा फायरिंग में घायल जितेंद्र को पीएमसीएच में हिरासत में ले लिया गया है. पाटलिपुत्र पुलिस ने उस युवक दीपक को भी पकड़ लिया है, जिसने फायरिंग की थी.
इसके अलावा पकड़े गये युवकों में गोपाल, राहुल व निशू शामिल हैं. जबकि एसकेपुरी पुलिस ने तीन युवकों अमन, सचिन व मुकेश को गिरफ्तार किया है. डीएसपी विधि व्यवस्था मनोज कुमार सुधांशु ने सात युवकों की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि घायल युवक को उसके ही गुट के युवक द्वारा चलायी गयी गोली लगी है. उसे भी हिरासत में ले लिया गया है. पिस्टल दीपक ने एक युवक को दे दिया है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
शुक्रवार को दिन से ही हो रही थी मारपीट
सूत्रों के अनुसार वर्चस्व को लेकर डेढ़ साल से दोनों गुटों के बीच हमेशा मारपीट की घटना होती थी. एक गुट का नेतृत्व जितेंद्र व दीपक करते हैं. जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व अमन, मुकेश व सचिन करते हैं. दीपक ग्रुप के एक युवक की बहन की अमन ग्रुप के एक युवक से दोस्ती है. इस बात को लेकर ही दोनों गुटों के बीच शुक्रवार को दो बार मारपीट की घटना मैनपुरा इलाके में घटित हुई. इसके बाद एसकेपुरी थाने में दीपक ग्रुप ने अमन ग्रुप के युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. लड़की का भाई दीपक का दोस्त है. दोस्त के कहने पर बदला लेने की नीयत से दीपक अपने साथियों के साथ अमन के नेहरू नगर स्थित आवास पर पहुंच गया और वहां पथराव किया.
इस दौरान लोगों ने विरोध किया, तो दीपक ने तीन राउंड फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली जितेंद्र को लग गयी. मामले को दबाने के लिए दीपक ग्रुप ने जितेंद्र को तुरंत ही पीएमसीएच में भर्ती करा दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गयी, जहां अमन लगातार अपने बयान को बदल रहा था. इससे पुलिस को शक हुआ और जांच की तो दो गुटों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट होने की बात सामने आयी.
डीन आवास पर उत्पात करने वालों पर होगी कार्रवाई
छात्रों के एक वर्ग का यह है कहना
बिहार वेटनरी कॉलेज पटना के कुछ छात्रों ने कॉलेज के डीन पर प्रताड़ित करने और परेशान करने का आरोप लगाया है. छात्रों ने कहा कि अप्रैल में छात्रों ने स्ट्राइक की थी. उसी के बाद से ही डीन स्टूडेंट्स को अलग-अलग करके परेशान कर रहे हैं. बाद में उन चार छात्रों को झूठे केस में फंसा दिया गया, जो स्ट्राइक के समय एक्टिव थे. 75 प्रतिशत अटेंडेंस का बहाना बना कर परीक्षा देने से रोका गया. परीक्षा प्रणाली का बहाना बना कर सैकड़ों छात्र-छात्राओं को हॉस्टल से निकाल दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement