19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना बीपीएससी : 15 जुलाई को होगी सीडीपीओ की प्रारंभिक परीक्षा

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आगामी 15 जुलाई को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया है. आयोग की सूचना के अनुसार परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा के लिए राज्य के पांच जिला मुख्यालयों में 112 केंद्र बनाये गये हैं, जहां एक […]

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आगामी 15 जुलाई को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया है.
आयोग की सूचना के अनुसार परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा के लिए राज्य के पांच जिला मुख्यालयों में 112 केंद्र बनाये गये हैं, जहां एक पाली में दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक परीक्षा का संचालन किया जायेगा.
परीक्षा में सामान्य ज्ञान विषय से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा के लिए आयोग की ओर से आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया गया है. अभ्यर्थियों को 12 जुलाई तक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बताया गया है कि किसी भी अभ्यर्थी को डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा.
कई अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर व फोटो अस्पष्ट : दूसरी ओर इस परीक्षा के लिए आवेदन करनेवाले ऐसे कई अभ्यर्थी हैं, जिनके हस्ताक्षर व फोटो अस्पष्ट हैं. आयोग की ओर से ऐसे अभ्यर्थियों को आवश्यक कागजात व साक्ष्य के साथ परीक्षा के दिन केंद्र पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.
उनके लिए आयोग की वेबसाइट पर घोषणा पत्र उपलब्ध कराया गया है, जिसे भरने के बाद किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित एक रंगीन फोटो ई-एडमिट कार्ड पर चिपकानी है. दूसरी अभिप्रमाणित रंगीन फोटो साथ लेकर केंद्र पर जाना है, जिसे केंद्राधीक्षक के सामने ई-एडमिट कार्ड की कार्यालय कॉपी मेंचिपकाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें