Advertisement
मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा
चिकिसत्क पर लगाया उपचार में कोताही व लापरवाही का आरोप पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार की शाम महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित परिजनों ने हंगामा मचाते हुए डॉक्टर पर उपचार में कोताही बरतने का आरोप लगाया. अस्पताल अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण का […]
चिकिसत्क पर लगाया उपचार में कोताही व लापरवाही का आरोप
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार की शाम महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित परिजनों ने हंगामा मचाते हुए डॉक्टर पर उपचार में कोताही बरतने का आरोप लगाया. अस्पताल अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण का कहना है कि मरीज की हालत गंभीर थी. उपचार में किसी तरह की कोताही नहीं बरती गयी है.
बताया जाता है कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के पानी टंकी मुहल्ला निवासी शिव कुमार की लगभग 45 वर्षीया पत्नी सविता देवी को पेट दर्द की शिकायत पर परिजनों ने शुक्रवार की सुबह अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया था. उपचार के दरम्यान भर्ती महिला के पेट में दर्द उठा, इसके बाद चिकित्सकों की परार्मश पर नर्स ने महिला को इंजेक्शन दिया,जिसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी. मृत महिला के पुत्र आशीष का कहना है कि चिकित्सकों ने उपचार में कोताही बरती. साथ ही गलत इंजेक्शन देने की वजह से यह घटना हुई.
महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने वार्ड में ही हंगामा शुरू कर कर दिया. हंगामा कर रहे परिजनों की डॉक्टरों से कहासुनी व बकझक हुई. आक्रोशित परिजन सूई देने वालों को बुलाने की मांग कर रहे थे. परिजनों के तेवर देख डॉक्टर व नर्स अस्पताल से हट गये.
सुरक्षा प्रहरियों ने हस्तक्षेप करने की चेष्टा की तो उनसे भी कहासुनी हुई. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर आलमगंज थाने की पुलिस पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझा -बुझा कर मामले को शांत कराया.
परिवार के लोग लाश को बाद में ले गये. अधीक्षक ने बताया कि महिला के उपचार में किसी तरह की कोताही नहीं बरती गयी है. चिकित्सकों ने बेहतर उपचार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement