Advertisement
दुल्हिनबाजार थाने में सिपाही की पत्नी ने किया हंगामा
थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव स्थित पुस्तकालय सह संग्रहालय में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात सिपाही की पत्नी ने सोमवार को दुल्हिनबाजार थाना परिसर में जम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार भरतपुरा गांव स्थित गोपाल नारायण पुस्तकालय सह संग्रहालय में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात सिपाही विनय कुमार ने एक माह पूर्व […]
थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव स्थित पुस्तकालय सह संग्रहालय में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात सिपाही की पत्नी ने सोमवार को दुल्हिनबाजार थाना परिसर में जम कर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार भरतपुरा गांव स्थित गोपाल नारायण पुस्तकालय सह संग्रहालय में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात सिपाही विनय कुमार ने एक माह पूर्व बिहटा थाने के तेलहनपुर गांव निवासी रामाशीष यादव की पुत्री अनिता कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग में शादी की थी. अनिता कुमारी दुल्हिनबाजार के पंसारी गांव स्थित अपने मामा के घर रहती थी. वहीं, शादी के बाद दोनों दंपति दुल्हिनबाजार में किराये के मकान में रहने लगे. वहीं, आठ दिनों पूर्व अनिता पति विनय को बिन बताये अपनी मां के साथ चली गयी.
इधर, सिपाही विनय कुमार घर में उसे नहीं पाकर उसकी तलाश शुरू कर दी.इसी बीच अनिता अपने मायके वालों के साथ सोमवार को दुल्हिनबाजार थाने पहुंची.
इसकी सूचना पर सिपाही विनय कुमार ने दुल्हिनबाजार थाने पहुंच कर पत्नी को साथ रहने के लिए कहा. इस पर पत्नी ने अपनी साथ मां को भी रखने की बात पति से कही. इसकी स्वीकृति पति विनय कुमार ने दे दी, लेकिन मां को अनिता के भाई उसके साथ रहने पर आपत्ति जताते हुए अपने घर ले जाने लगे. यह देख अनिता भी मां के बिना पति के साथ रहने से इन्कार करते हुए जाने लगी.
यह देख सिपाही विनय ने पत्नी अनिता को जबरन रोकने की कोशिश की, जिस पर पत्नी ने थाने में जम कर हंगामा किया.इस मामले में दुल्हिनबाजार थानाध्यक्षय रंजीत कुमार ने बताया कि मां बेटी को साथ रखने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों मां- बेटी को समझा- बुझा कर भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement