14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी में गोदाम से अब भी निकल रहा धुआं, दहशत में लोग

पटना सिटी : बाईपास थाना क्षेत्र में छोटी पहाड़ी एनएच पर स्थित ट्रांसपोर्टर के गोदाम सह कार्यालय में लगी आग को बुझाने के लिए बुधवार को भी तीन यूनिट पहुंची थी. दरअसल मामला यह है कि मंगलवार को गोदाम में लगी आग से अब भी धुआं निकल रहा था, जिस कारण आसपास के दूसरे कारोबारी […]

पटना सिटी : बाईपास थाना क्षेत्र में छोटी पहाड़ी एनएच पर स्थित ट्रांसपोर्टर के गोदाम सह कार्यालय में लगी आग को बुझाने के लिए बुधवार को भी तीन यूनिट पहुंची थी. दरअसल मामला यह है कि मंगलवार को गोदाम में लगी आग से अब भी धुआं निकल रहा था, जिस कारण आसपास के दूसरे कारोबारी व कुछ दूरी पर रहने वालों में दहशत का माहौल है.
फायर अफसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह में दो यूनिट व दोपहर में एक यूनिट आग बुझाने के लिए भेजी गयी. फायर अफसर की मानें, तो गोदाम के अंदर कर्कट का टुकड़ा फटने के कारण अंदर की आग नहीं बुझ पा रही है क्योंकि ज्यादातर ज्वलनशील पदार्थ हैं. इनमें किताब, कॉपी, फाइबर का सामान, कपड़ा व अन्य आइटम हैं, जो धीरे-धीरे जल रहे हैं.
दूसरी ओर, अगलगी मारे गये दोनों ठेला चालक की पहचान हो गयी है. मृतक ठेला चालकों में कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी महेश साह व दूसरा रामकृष्ण नगर थाने के पश्चिम रोड में रहने वाले जितेंद्र चौधरी हैं.वहीं बाईपास थाने में इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है, जिसमें ट्रांसपोर्ट के मालिक, प्रबंधक व कर्मी को नामजद किया गया है, जबकि मृतकों के शवों की डीएनए जांच के लिए पुलिस ने सैंपल ली है.
हालांकि, फायरकर्मियों की मानें तो ट्रक पर केमिकल रखा था, जिसे ठेला पर लाद कर भेजना था.इसी दरम्यान केमिकल के लीकेज होने की स्थिति में आग लग गयी. स्थिति यह थी कि गोदाम में फैली आग घटना के 36 घंटे बाद भी पूर्ण रूप से नहीं बुझ पायी थी. बुधवार को भी दोपहर तक तीन यूनिट राहुल की देखरेख में आग बुझाने के लिए गयीं.
मृतकों की हुई पहचान, डीएनए टेस्ट के लिए लिया सैंपल
ट्रक हादसे में मरे ठेला चालक जितेंद्र चौधरी व महेश साह का शव हादसा में इस कदर विकृत हो गया था कि पहचान पाना कठिन हो रहा था.
परिवार के सदस्य भी किसी तरह से पहचान कर पाये. पुलिस ने नालंदा मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया. बाईपास थाना में कांड के अनुसंधानक दारोगा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक पद्धति से जांच के लिए दोनों मृतक के दांत को डीएनए टेस्ट के लिए शीशी में सैंपल लिया गया है. जिसकी जांच करायी जायेगी.
दर्ज हुई प्राथमिकी, फायर अफसर करेंगे जांच : ट्रक व गोदाम में आग लगने के मामले में दो लोगों की मौत व चार के गंभीर रूप से जख्मी होने के मामले में बाईपास थानाध्यक्ष शशि शेखर चौहान की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में गोदाम के मालिक ललित अरोड़ा, प्रबंधक निर्भय किशोर व कर्मी पंकज को नामजद करने के साथ अन्य अज्ञात को आरेपित किया है. कांड 191/18 में दर्ज हुए प्राथमिकी में कहा गया है कि कंटेनर ट्रक से प्लास्टिक गैलन में रहे केमिकल को ट्रक से उतार कर ठेला पर रखा जा रहा था.
इसी दरम्यान गैलन से केमिकल का रिसाव हो रहा था. इसी रिसाव की स्थिति में विस्फोट कर गया. दर्ज प्राथमिकी में अवैध ढंग से केमिकल की ढुलाई, गोदाम में फायर सेफ्टी उपकरण नहीं होने व जान-माल के नुकसान समेत अन्य बिंदुओं को वर्णित किया गया है. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक फायर अफसर को मामले में जांच का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें