पटना: कंकड़बाग थाने में मंगलवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी, जब मुंबई के व्यवसायी उमेश शर्मा ने अपनी पत्नी की बरामदगी में देरी करने का आरोप लगाते हुए थाने के सामने डॉ प्रभा सिन्हा के गेट से ट्यूब को बांध कर फांसी लगा कर खुदकुशी का प्रयास करने लगा.
जानकारी मिलते ही थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारी तुरंत ही बाहर निकले और उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद पुलिस ने उमेश शर्मा की पत्नी से बात की, लेकिन उसकी पत्नी ने बताया कि वह अपनी मरजी से अपने मामा के साथ गयी है और वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है. पत्नी का कहना है कि उसका पति मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसकी जान भी ले सकता है.
वह किसी भी स्थिति में अब उसके साथ नहीं जायेगी. मुंबई में रहनेवाले उमेश की शादी हाल में ही पटना में हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी शादी के बाद से कभी मायके नहीं आयी थी. भांजी की विदाई करा कर उसके मामा ट्रेन से मंगलवार की सुबह पटना जंकशन पहुंचे. उसके साथ पति उमेश भी आया था. लेकिन, पत्नी अब उसके साथ नहीं जाना चाहती थी. इसके कारण पत्नी व उसके मामा करबिगहिया जंकशन पर उमेश को छोड़ कर अपने अनिसाबाद स्थित घर चले गये. पति काफी देर इंतजार करता रहा और जब वे लोग नहीं आये, तो फोन किया. तब पत्नी ने बता दिया कि वह अशोक नगर में है और वह जाना नहीं चाहती है. इसके बाद पति कंकड़बाग थाना पहुंच गया और पुलिस से पत्नी को बरामदगी करने का आग्रह करने लगा. इस संबंध में कंकड़बाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि उसकी पत्नी बालिग है और उसके साथ नहीं जाना चाहती है. इसमें पुलिस क्या कर सकती है.
निराश होकर लौट गया मुंबई
पुलिस द्वारा जब कार्रवाई नहीं की गयी, तो वह गुस्से में उठा और थाने के बाहर एक टेंपो में बंधे रबड़ के ट्यूब को निकाला और उससे फांसी का फंदा बनाने लगा. तब हरकत में आयी पुलिस ने व्यवसायी की पत्नी से बात की, तो मामला कुछ और ही निकला. पत्नी उसके साथ जाने को बिल्कुल तैयार नहीं हुई. अंत में पति भी निराश हो कर वापस मुंबई लौट गया.