Advertisement
दानापुर : वर्चस्व को लेकर की मारपीट, विरोध में बंद रहीं दुकानें
दानापुर : दियारा के पतलापुर बाजार में शनिवार को रात में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट में एक दुकानदार जख्मी हो गया. यह घटना शाहपुर थाने के पतलापुर बाजार में शनिवार की रात हुई. जख्मी भरत सिंह (55) को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक […]
दानापुर : दियारा के पतलापुर बाजार में शनिवार को रात में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट में एक दुकानदार जख्मी हो गया. यह घटना शाहपुर थाने के पतलापुर बाजार में शनिवार की रात हुई. जख्मी भरत सिंह (55) को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया.
घटना के विरोध में दुकानदारों ने रविवार को अपनी दुकानें बंद रखीं. इस संबंध में जख्मी भरत के भाई भुनेश्वर सिंह ने स्थानीय थाने में शंकरपुर निवासी ननकी राय व बिजली राय समेत आठ नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गल्ला से रुपये लूटने का आरोप लगाया है .
इस घटना के बाद पतलापुर व शंकरपुर गांव के लोगों के बीच तनाव बना हुआ है. शनिवार की रात शराब के नशे में ननकी राय , बिजली राय आदि ने पतलापुर बाजार में हंगामा करते हुए दुकानदारों से साथ मारपीट की थी. खाद दुकानदार भुनेश्वर सिंह के भाई भरत सिंह को मारपीट कर जख्मी कर दिया था.
इस पर दुकानदारों ने विरोध किया, तो उन लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. दुकानदार भुनेश्वर सिंह ने बताया कि शनिवार को रात दुकान पर बैठे हुए थे.
इसी क्रम शराब के नशे में ननकी व बिजली राय ने हंगामा करते हुए गाली-गालौज करने लगे. जब मैं और मेरे भाई भरत ने विरोध किया, तो मारपीट कर भरत को जख्मी कर दिया. उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर रविवार को पतलापुर बाजार के सभी दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर विरोध जताया. थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि शंकरपुर निवासी ननकी राय की पतलापुर बाजार में कबाड़ी दुकान है.
किसी बात को लेकर ननकी व भुनेश्वर सिंह के बीच आपसी विवाद लेकर मारपीट हुई. इसमें भुनेश्वर का भाई भरत जख्मी हो गया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement