12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : नप की बैठक में पार्षदों का हंगामा

िवधायक ने भी लगाया विकास कार्यों में बंदरबांट का आरोप दानापुर : तीन माह के बाद शुक्रवार को आयोजित नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में साधारण बैठक की एक दर्जन से अधिक वार्ड पार्षदों ने विरोध करते हुए तालाबंदी कर दी. बैठक का बहिष्कार करते हुए गेट पर नारेबाजी करने लगे. बैठक में भाग लेने […]

िवधायक ने भी लगाया विकास कार्यों में बंदरबांट का आरोप
दानापुर : तीन माह के बाद शुक्रवार को आयोजित नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में साधारण बैठक की एक दर्जन से अधिक वार्ड पार्षदों ने विरोध करते हुए तालाबंदी कर दी. बैठक का बहिष्कार करते हुए गेट पर नारेबाजी करने लगे. बैठक में भाग लेने पहुंची विधायक आशा सिन्हा ने भी आक्रोशित पार्षदों का समर्थन करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया. श्रीमती सिन्हा ने पर्षद द्वारा विकास कार्यों में बंदरबांट का आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी व उपाध्यक्ष दोनों मिले हुए हैं.
उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष अपने समर्थक वार्ड पार्षदों को अधिक योजना आवंटित करते हैं. इस संबंध में नगर विकास मंत्री को लिखित शिकायत की जायेगी. वार्ड पार्षद दीपक कुमार के नेतृत्व में आक्रोशित पार्षदों ने बैठक शुरू होने से पहले ही सभागार में तालाबंदी कर दी और प्रवेश द्वार पर नारेबाजी करने लगे. कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद व उपाध्यक्ष राज किशोर यादव के काफी समझाने के बाद हटे. इसके बाद परिसर में आकर नारेबाजी करने लगे.
हाथों में तख्ती लिये वार्ड पार्षदों ने कहा कि बोर्ड की बैठक हर माह नहीं होती है. बोर्ड में लिये गये निर्णय को लागू नहीं किया जाता. सशक्त समिति की बैठक की प्रोसिडिंग कॉपी साधारण बैठक में दो दिन पहले नहीं दी जाती है. सभी वार्डों का विकास सामान्य रूप से नहीं किया जाता .
उपाध्यक्ष श्री यादव ने सारे आरोप का निराधार बताते हुए कहा कि राजनीति के तहत पर्षद को बदनाम और विकास कार्यों में बाधा डाला जा रहा है. हंगामे के बाद बोर्ड की बैठक पर्षद के अध्यक्ष डाॅ अनु कुमारी की अध्यक्षता में की गयी. पर्षद के उपाध्यक्ष राज किशोर यादव ने पार्षदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी वार्डों में विकास कार्य जारी है.
बरसात को देखते हुए प्राय: सभी वार्ड में नाला उड़ाही का कार्य समाप्त हो गया है. गली-मोहल्लों में बिजली की व्यवस्था ठीक-ठाक करने के लिए सभी वार्ड पार्षदों को 15-15 हजार रुपये दिये गये हैं. उन्होंने पार्षदों को क्षेत्र में गलत तरीके से हो रहे भवन निर्माण की जानकारी देने को कहा. वार्ड 15 के नवनिर्वाचित पार्षद सुजीत कुमार का बैठक में स्वागत किया गया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद, वार्ड पार्षद लवंगी देवी, गीता देवी, सुचित्रा देवी, शशि शर्मा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें