11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवकों को एसटीएफ ने उठाया विरोध में अशोक राजपथ जाम

पटना सिटी: खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुजरी बाजार वाणिज्य कर कार्यालय के समीप एसटीएफ द्वारा पांच युवकों को उठाये जाने के खिलाफ परिजनों व मुहल्ले के लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा मचाया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस से भी लोगों की तीखी झड़प हुई. जाम कर रहे लोगों ने बताया है कि […]

पटना सिटी: खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुजरी बाजार वाणिज्य कर कार्यालय के समीप एसटीएफ द्वारा पांच युवकों को उठाये जाने के खिलाफ परिजनों व मुहल्ले के लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा मचाया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस से भी लोगों की तीखी झड़प हुई.

जाम कर रहे लोगों ने बताया है कि पुलिस की विशेष टीम ने मोगलपुरा दुरुखी गली में रहनेवाले असलम, राजू व सुरेंद्र समेत कुल पांच युवकों पकड़ लिया है. घरवालों को पुलिस ने इसकी जानकारी भी नहीं दी. पुलिस से घरवालों ने संपर्क करना चाहा, तो पुलिस उनकी बातों को नहीं सुन रहे थे. ऐसे में पकड़े गये युवकों की रिहाई की मांग को लेकर लोग सड़क पर उतरे थे. आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर टायर फूंक हंगामा किया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस से भी लोगों की तीखी झड़प हुई. हंगामे की वजह से अशोक राज पथ पर अफरा-तफरी मची रही. सड़क पर उतरी महिलाओं का कहना था कि पकड़े गये युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, तो उनसे मिलाया जाये. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आपराधिक मामले में पुलिस की विशेष टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जाम की वजह से पश्चिम दरवाजा से खाजेकलां तक ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें