पटना: रविवार की रात नौ बजे अचानक आंधी आने से राजधानी की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. दर्जनों जगहों पर तार टूटा और बारिश शुरू होने पर केबल पंर होने और ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज जलने की समस्या आम हो गयी.
इससे शहर के अधिकतर इलाकों में अंधेरा पसर गया. सोमवार की सुबह तक बिजली गुल रही. बिजली आपूर्ति ठप होने पर स्थानीय लोग फ्यूज कॉल सेंटर में शिकायत करते रहे, लेकिन शिकायतों का निष्पादन नहीं किया गया. उधर, पटना सिटी इलाके में भी हाइटेंशन तार के गिरने व पेड़ गिरने से बिजली के पोल क्षतिग्रस्त होने की चर्चा है. सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे बिजली आपूर्ति सामान्य हुई.
चार घंटे तक मीठापुर व जक्कनपुर फीडर ब्रेकडाउन : रविवार की रात दस बजे बिजली आपूर्ति गुल हुई, तो रात के दो बजे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गयी. इसका कारण था कि मीठापुर और जक्कनपुर दोनों फीडर के केबुल पंर हो गये थे, जिससे ब्रेक डाउन हो गया. हालांकि इसकी सूचना मिलते ही पेसू कर्मी मरम्मत कार्य में जुट गये, लेकिन फॉल्ट कहां है, पता ही नहीं चल रहा था. घंटों मशक्कत के बाद फॉल्ट मिला, तब जाकर उसे दुरुस्त किया गया. इसके बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हुई. इससे मीठापुर का पूरा इलाका, जक्कनपुर, चांदपुर बेला, जय प्रकाश नगर, सिपारा पुल के आस-पास के इलाका, मीठापुर बस स्टैंड और आस-पास के इलाकों में रात्रि के दो बजे तक अंधेरा पसरा रहा.
मिल ही नहीं रहा था फॉल्ट : रविवार की रात हुई बारिश के दौरान त्रिपोलिया के समीप बिजली तार टूटने के साथ साथ केबुल पंर हो गया. इससे रात्रि के 11 बजे बिजली गुल हो गयी. इससे करीब त्रिपोलिया से लेकर कुम्हरार तक अंधेरा पसर गया. टूटे तार को तो दो घंटों में दुरुस्त कर लिया गया, लेकिन केबुल पंर सुबह के साढ़े आठ बजे ठीक किया गया, तब पूरे इलाकों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गयी. बिजली गुल होने के बाद विद्युत कर्मी फॉल्ट खोजने में लग गये, लेकिन फॉल्ट मिल ही नहीं रहा था. इसका खामियाजा करीब 25 हजार लोग भुगत रहे थे. इसके साथ ही एएन कॉलेज फीडर भी रात्रि में ब्रेक डाउन पर चला गया, जिससे पाटलिपुत्र कॉलोनी, महेश नगर, इंद्र पुरी, कुर्जी आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. दुरुस्त होने के बाद भी रात भर बिजली आती-जाती रही. उधर, कदमकुआं के उपाध्याय लेन में तार टूटा और जगत नारायण रोड, मुसल्लहपुर, पार्क रोड, चिरैयाटांड़ आदि जगहों पर स्थित ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ गया, जिससे घंटों बिजली बाधित रही. फ्यूज बनाने में विद्युत कर्मियों को तीन से चार घंटे लगे.
पुनाईचक में लोडशेडिंग
पुनाईचक व शिवपुरी फीडरों में पांच की जगह दस एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. इससे सोमवार की सुबह छह बजे से पुनाईचक के पूरे इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप बंद हो गयी, तो दिन के 12 बजे बिजली आपूर्ति की गयी. 12 बजे के बाद भी एक घंटा बिजली के लिए बिजली आ रही थी, तो दो घंटे के लिए बिजली गुल रहती थी.