Advertisement
बिहटा : सात जुलाई से शुरू होगा 100 बेडों का ईएसआईसी अस्पताल
मनेर/बिहटा : गुरुवार को बिहटा के सिकंदरपुर में स्थित निर्माणाधीन ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा बिहार को बड़ा तोहफा मिला है. मंत्री ने अस्पताल के निरीक्षण के बाद अधिकारियों और अस्पताल निर्माण में लगी कंपनी के साथ बैठक कर […]
मनेर/बिहटा : गुरुवार को बिहटा के सिकंदरपुर में स्थित निर्माणाधीन ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा बिहार को बड़ा तोहफा मिला है. मंत्री ने अस्पताल के निरीक्षण के बाद अधिकारियों और अस्पताल निर्माण में लगी कंपनी के साथ बैठक कर कुछ आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सितंबर तक दूसरे फेज का कार्य पूरा कर अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया जाये. उन्होंने कहा कि सात जुलाई को 100 बेडों के अस्पताल की शुरुआत होगी. उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार करेंगे. इस अस्पताल में सरकारी कर्मी सहित जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाना है.
उन्होंने कहा कि बिहटा अस्पताल में 300 बेडों के अस्पताल की आवश्यक अहर्ता पूरा कर लेने के बाद मेडिकल कॉलेज को चालू किया जायेगा. इस साल के अंत तक 300 बेडों का अस्पताल तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहटा ईएसआईसी अस्पताल से पटना तक मरीजों के लिए बस सेवा जल्द शुरू की जायेगी.
साथ ही कहा कि बिहार को ऐतिहासिक क्षण में अस्पताल में गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था होगी. अस्पताल सारी सुविधाओं से लैस होगी. इस मौके पर महाराष्ट्र के भाजपा प्रभारी अतुल कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement