11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भतीजे को गला दबा मारने का प्रयास

बेहोश होने पर उसे मरा समझ चार घंटे तक कमरे में रखा बंद पोल खुलने पर ग्रामीणों ने चाची को धुना मसौढ़ी: बच्चों के खेल-खेल में हुए झगड़े व उससे दो सहोदरों में पनपे विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि एक ढाई साल के मासूम बच्चे को उसकी अपनी ही चाची ने गला दबाकर जान […]

बेहोश होने पर उसे मरा समझ चार घंटे तक कमरे में रखा बंद
पोल खुलने पर ग्रामीणों ने चाची को धुना
मसौढ़ी: बच्चों के खेल-खेल में हुए झगड़े व उससे दो सहोदरों में पनपे विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि एक ढाई साल के मासूम बच्चे को उसकी अपनी ही चाची ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. गला दबाने के बाद उसे मरा समझ चार घंटे तक अपने घर के एक कमरे में पलंग के नीचे छिपाये रखा, लेकिन समय रहते बच्चे के परिजनों को इसकी जानकारी हो गयी जिससे मासूम की जिंदगी बच गयी.
हैरान कर देने वाली यह घटना सोमवार को मसौढ़ी थाना के जगपुरा गांव में हुई. जानकारी के मुताबिक गांव के बबलू महतो व उसके भाई सुधीर महतो के बच्चों के बीच रविवार की शाम खेल-खेल में झगड़ा हो गया था.
इसी बात को लेकर बबलू महतो की पत्नी बबीता देवी सुधीर महतो को सबक सिखाने के लिए सोमवार की सुबह सुधीर के ढाई साल के पुत्र शिवम कुमार को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले आयी और फिर उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की.
काफी देर तक गला दबाये जाने से शिवम बेहोश हो गया. उसकी चाची को लगा की शिवम मर चुका इसलिए उसने उसे रात में दफनाये जाने की योजना बनाकर उसे अपने कमरे में पलंग के नीचे छिपा दिया. चार घंटे बाद इस बात की जानकारी बच्चे के घरवालों को हुई. जब काफी देर तक शिवम उन्हें कहीं नहीं दिखा.
घरवाले जब उसकी खोजबीन शुरू करते हुए बबीता के कमरे में जाने लगे तो वह उन्हें रोक दिया. शिवम के घरवालों और उसकी दादी को शक हुआ तो वे जबरन उसके कमरे में घुसे और तलाशी ली तो शिवम पलंग के नीचे अचेत अवस्था में मिला. परिजनों ने उसे फौरन शिवम को वहां से निकाल गांव के ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.
बाद में होश में आने के बाद शिवम ने अपने परिजनों के सामने जब अपनी चाची की असलियत रखी तो परिजनों के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने उसी वक्त बबीता को घर से जबरन खींचकर बाहर निकाला और उसकी जमकर धुनाई कर दी.
इससे बबीता गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हालांकि इस पूरे मामले को आपसी समझौते के बाद सुलझा लिया गया और पुलिस तक शिकायत नहीं की गयी. इस बाबत मसौढ़ी थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी मिली थी पर इस संबंध में थाने में किसी ने अब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें