देश के अलग-अलग आयुध कारखानों से खरीदे जायेंगे ये हथियार
Advertisement
27 करोड़ से ज्यादा के आधुनिक हथियार खरीदेगी पुलिस
देश के अलग-अलग आयुध कारखानों से खरीदे जायेंगे ये हथियार पटना : बिहार पुलिस जल्द ही बेहद आधुनिक हथियार और युद्ध सामग्रियों से लैस होने जा रही है. यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर) से लेकर गूगल नाइट विजन तक के आधुनिक संसाधन मौजूद हैं. गृह विभाग ने इन आधुनिक हथियारों की खरीद के लिए 27 […]
पटना : बिहार पुलिस जल्द ही बेहद आधुनिक हथियार और युद्ध सामग्रियों से लैस होने जा रही है. यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर) से लेकर गूगल नाइट विजन तक के आधुनिक संसाधन मौजूद हैं. गृह विभाग ने इन आधुनिक हथियारों की खरीद के लिए 27 करोड़ 48 लाख से ज्यादा की राशि जारी कर दी है. इन राशि को अलग-अलग आयुध कारखानों में हथियार खरीदने के लिए भेज दी गयी है. जिन कारखानों से हथियार की खरीदारी होगी, उसमें वरणगांव, कानपुर और तिरुचिरापल्ली शामिल हैं. जिन हथियारों की खरीद होगी,
उसमें 1340 की संख्या में 7.62 एमएम वाली एसएलआर, 40 एमएम की तीन यूबीजीएल, 124 की संख्या में 9 एमएम की सब-मशीनगन, 40 गूगल नाइट विजन, 25 की संख्या में 38 एमएम मल्टी शेल लांचर, 7.62 एमएम की 53 मशीनगन के अलावा लाखों की संख्या में अलग-अलग कारतूस शामिल हैं.
यह पहली बार है, जब बिहार पुलिस इतनी बड़ी संख्या में नाइट विजन खरीदने जा रही है. इसका मुख्य उपयोग रात के अंधेरे में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जाने वाले ऑपरेशन में किया जायेगा. इसके अलावा इन आधुनिक हथियारों और आयुध संसाधनों को खरीदने का मकसद किसी आतंकी हमले के लिए भी पुलिस को तैयार रखना है. किसी आतंकी मुठभेड़ में भी यहां की पुलिस तमाम आधुनिक संसाधनों के साथ भीड़ सके, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है. तीन से चार महीने में इन संसाधनों की खरीद पूरी कर इन्हें मुहैया करा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement