Advertisement
पटना : आईजी का आदेश, अब नहीं चलेगी थानेदारों की घुड़की
जांच आदेशों का डीएसपी लेवल तक होगा निबटारा पटना : पटना जोन में फरियादियों का आवेदन अब अधिकारियों के पास से घूम कर वापस संबंधित थानेदार के टेबल पर नहीं जायेगा. जी हां, किसी मामले में आईजी और डीआईजी के जांच आदेश देने के बाद उन कांडों की जांच डीएसपी लेवल तक ही होगा. ऐसी […]
जांच आदेशों का डीएसपी लेवल तक होगा निबटारा
पटना : पटना जोन में फरियादियों का आवेदन अब अधिकारियों के पास से घूम कर वापस संबंधित थानेदार के टेबल पर नहीं जायेगा. जी हां, किसी मामले में आईजी और डीआईजी के जांच आदेश देने के बाद उन कांडों की जांच डीएसपी लेवल तक ही होगा. ऐसी जांच डीएसपी से नीचे इंस्पेक्टर या दारोगा को नहीं दी जायेगी.
दरअसल यह फरमान पटना जोन के आईजी नय्यैर हसनैन खान ने जारी किया है. उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इसका सख्ती से पालन कराया जायेगा. संबंधित आदेश निकाल दिये गये हैं. यह निर्देश थाना स्तर से आ रही शिकायतों को देखते हुए जारी किया गया है.
अब तक अगर कोई फरियादी थाने पर सुनवाई नहीं होने पर आईजी, डीआईजी, एसएसपी के पास पहुंचता था, तो अधिकारी जांच आवेदन को निचले अधिकारी को बढ़ा देते थे. ऐसे में जांच आदेश दोबारा संबंधित थानेदार के पास पहुंच जाता था. थानेदार फरियादी को बुला कर घुड़की देते हैं और आवेदक को फटकार लगाते हैं. साफ कहते हैं कि दौड़ लिये अधिकारियों के पास, देखो आवेदन मेरे ही पास आया. इसके बाद अपनी मर्जी से कार्रवाई करते थे.
आईजी ने एक सप्ताह में हुई पुलिस कार्रवाई का जारी किया आंकड़ा
-17 जून को कदमकुआं थाना क्षेत्र में गुप्ता आॅप्टिकल के मालिक अनिल गुप्ता का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था. इस कांड में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और अनिल गुप्ता को सही सलामत बरामद किया गया.
-17 जून को ही सुल्तानगंज में बंटी कुमार हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
-मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर से कुख्यात नक्सली अनिल यादव उर्फ अनिल टाईगर द्वारा लेवी मांगी गयी थी. इस मामले में भी 14 मामलों में फरार चल रहे अनिल यादव उर्फ अनिल टाईगर को गिरफ्तार किया गया है.
– 8 जून को चौक थाना क्षेत्र के मारुफगंज मंडी में व्यवसायी राजेश कुमार को पिस्टल सटा कर उससे तीन लाख रुपये लूट लिये गये, इस मामले में केस दर्ज है, जांच चल रही है.
– अरवल जिले में 12 जून को बैंक से पैसा लेकर लौट रहे रामभज्जु राम से 40 हजार रुपये लूट मामले में एक अपराधी पिंटू कुमार की गिरफ्तारी की गयी और 31 हजार रुपये बरामद कर लिये गये हैं.
– रोहतास जिले में 19 जून को दरिगांव थाना क्षेत्र के कादीरगंज मोड के पास बम विस्फोट की घटना हुई. तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मौके से कट्टा, पिस्टल समेत अन्य हथियार बरामद किये गये हैं.
– 16 जून को नालंदा जिले के सरमेरा बस स्टैंड के पास से युवती का अपहरण कर उसके साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया. मामले में चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.
– वर्ष 2006 से फरार चल रहे अपराधी मुन्ना केवट उर्फ छोटू को 9 जून को गिरफ्तार किया गया है.
– पटना में 31 मई को शुभनारायण महतो की हत्या मामले में दाे लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
– 17 जून को जक्कनपुर इलाके से अजीत कुमार उर्फ नेपाली को गिरफ्तार किया गया. यह अगमकुआं थाना इलाके में वाहन चोरी, छिनतई का आरोपित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement